मुख्यमंत्री योगी ने कहा, यूपी लगभग माफिया मुक्त, जो बचे हैं उनका भी सफाया हो जाएगा


– गोरखपुर में रोड शो के दौरान सीएम योगी ने की विभिन्न मीडिया चैनलों से बात

– बोले योगी, बीजेपी 2014 और 2019 का रिकॉर्ड भी इसबार तोड़ेगी

– पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से अराजकता की ओर बढ़ चुकी है : योगी

– कहा, इंडी गठबंधन है भानुमति का पिटारा, ये कभी एक साथ नहीं रह सकते

– देश जान गया है इंडी गठबंधन वालों की असलियत, इन्होंने पहले माफिया पाले, अब कर रहे महिमामंडन : योगी

– बाबा साहब अंबेडकर के संविधान से चलेगा भारत, किसी शरिया कानून से नहीं

– इंडी गठबंधन एक बार फिर मुंह की खाएगा, रामद्रोही और माफिया के साथी यूपी में कभी सफल नहीं होंगे : योगी

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें यूपी में 80 सीटों पर लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिले, वो हमारे चार सौ पार के रहस्य को नहीं समझ पाएंगे। आज पूरे देश की एक ही आवाज है कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार। सीएम योगी बुधवार शाम यहां पार्टी प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में जोरदार रोड शो के दौरान विभिन्न मीडिया चैनलों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

2014 और 2019 का रिकॉर्ड भी इस बार टूटेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से अराजकता की ओर बढ़ चुकी है। पंजाब भारत की सुरक्षा का मुख्य आधार रहा है। पंजाब में अराजकता फैलाने वाली सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है। सीएम योगी ने यह भी भरोसा जताया कि बीजेपी 2014 और 2019 का रिकॉर्ड भी इस बार तोड़ देगी। कहा कि मोदी जी ने जो कहा है वो करके दिखाया है, हमने अपने संकल्प पत्र में जिन बातों को कहा है, उसे 100 प्रतिशत लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता हमारी प्राथमिकता है। सीएम योगी ने कहा कि इस बार यूपी में 80 बनेगा आधार और अबकी बार 400 पार।

संविधान को इंडी गठबंधन से खतरा
सीएम ने कहा कि विपक्ष चारों खाने चित होकर अपनी हार मान चुका है। अब उसके पास जनता को गुमराह करने का एकमात्र साधन बचा है। कांग्रेस और सपा सहित पूरा इंडी गठबंधन आरक्षण विरोधी है। संविधान को इनसे खतरा है। योगी ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण पूरी तरह से असंवैधानिक है। बाबा साहब ने संविधान सभा और उसके बाद भी कई बार धर्म के आधार पर आरक्षण को राष्ट्रीय अखंडता के लिए चुनौती बताया था। यह भारत के विभाजन का कारण बना था। मुस्लिम आरक्षण को किसी भी स्थिति में देश में लागू नहीं होने देंगे। देश की जनता इंडी गठबंधन को खारिज करेगी। भारत में केवल बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की बलशाली व्यवस्था ही कायम रहेगी। सीएम ने कहा कि मोदी सरकार में बाबा साहब का सर्वाधिक सम्मान हुआ है। कांग्रेस ने आपातकाल लगाया, धारा 370 को लागू करके, फ्रीडम ऑफ स्पीच को रौंदने का काम किया। हमेशा से इनका आचरण संविधान विरोधी रहा है।

बचे हुए माफिया का भी हो जाएगा सफाया
योगी ने बताया कि यूपी लगभग माफिया मुक्त हो चुका है, मगर कहीं कुछ बच गये हैं तो उनका भी सफाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी माफिया की भूमि नहीं थी, बल्कि यह तो महोत्सवों की भूमि है। ये भूमि ईश्वरीय अवतारों की है, इसलिए यूपी को माफिया मुक्त करना हमारा संकल्प था और हमें प्रसन्नता है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को माफिया मुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय माफिया तत्वों को पाला गया था, ऐसे में आज ये माफिया का महिमामंडन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी असलियत जनता जान चुकी है।

इंडी गठबंधन एक बार फिर मुंह की खाएगा
सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इंडी गठबंधन भानुमति का पिटारा है। ये कभी एक साथ नहीं रह सकते। बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी आमने सामने है। यही हाल पंजाब में भी है जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जनता को इनकी हकीकत पता है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन एक बार फिर मुंह की खाएगा, रामद्रोही और माफिया के साथी यूपी में कभी सफल नहीं होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू