मुगलिया गुलामी की मानसिकता के नामो-निशान मिटाने के मिशन पर धामी सरकार
Dainik Bhaskar
इन दिनों पूरे भारत में मुगलिया गुलामी की मानसिकता को खत्म करने की मुहिम तेज हो गई है। लोग जगह-जगह गुलामी की इस मानसिकता से छुटकारा पाने के लिए आवाज उठा रहे हैं। इसी दिशा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इतिहास के बोझिल नामों को बदलने का फैसला किया है। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर के औरंगजेबपुर, गाजीवाली जैसे कई अन्य स्थानों को नया स्वरूप दिया है, जिससे वे भारतीय संस्कृति और जनभावना के अनुरूप बन सकें।
खास बात यह है कि यह ऐतिहासिक निर्णय ईद के दिन लिया गया, मानो यह संकेत हो कि अब देश की विरासत को विदेशी आक्रांताओं की छाया से मुक्त किया जाएगा। सीएम धामी ने इस बदलाव को भारतीय संस्कृति और जनभावना के अनुरूप बताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, ताकि लोग अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा ले सकें और उन महापुरुषों को सम्मान दे सकें, जिन्होंने सनातन संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभाई।