‘मुझे PM नहीं बनना, सब एकजुट हो जाएं फिर तय कर लेंगे नेता,’ अखिलेश से मिलकर बोले नीतीश कुमार

लखनऊ (ईएमएस)। बिहार के सीएम नीतीश ने सोमवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात में कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मुझे पीएम नहीं बनना। बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम लोग जब एकजुट हो जायेंगे तब तय होगा हमारा नेता कौन होगा। हम इस रेस में नहीं है। उससे पहले दोपहर में नीतीश कोलकाता पहुंचे और ममता बनर्जी से मिले।

लोकसभा चुनाव करीब आते ही विपक्ष को एकजुट करने की कवायद तेज हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने खुद इसकी कमान अपने हाथों में ले ली है। यही वजह है कि वे लगातार विपक्ष के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, सोमवार को नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया है कि वे सिर्फ विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं।

वो पीएम फेस नहीं बनेंगे। नीतीश का कहना था कि मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मुझको चेहरा (विपक्ष का पीएम फेस) नहीं बनना है। सिर्फ मिलकर काम करेंगे। बता दें कि सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ कोलकाता पहुंचे और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। उसके बाद दोनों नेता लखनऊ पहुंचे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत की है। इस बातचीत के बाद नीतीश और अखिलेश यादव ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता पर बात की। नीतीश ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सब लोग ज्यादा से ज्यादा पार्टियों की राय एक हो जाए, इसी काम में लगे हैं। जिस तरह से शासन हो रहा है, उसमें कोई। काम नहीं हो रहा है। सिर्फ प्रचार-प्रसार हो रहा है। ऐसी स्थिति में अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है। उसी सिलसिले में आज हम लोगों ने बैठकर। बात की है। हम लोगों ने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में एकजुट करें। मिलकर काम करेंगे ताकि यह देश आगे बढ़े और देश को बीजेपी से मुक्ति मिले।

खबरें और भी हैं...