मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया मुंगेर में ASI की हत्या का आरोपी, SHO समेत चार पुलिसकर्मी भी घायल

मुंगेर के नंदलालपुर गांव में एक परिवार शराब पीकर हंगामा कर रहा था. जब इस बात की खबर पुलिस को मिली, तो एएसआई संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान आरोपी और उसके पूरे परिवार ने उन पर हमला कर दिया. इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. इलाज के दौरान ही संतोष कुमार की मौत हो गई. अब इस मामले में नया अपडेट आया है. जहां संतोष कुमार के हत्यारों को पकड़ने गई टीम पर अपराधियों ने हमला किया. इसके कारण चार पुलिस वाले घायल हुए. हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जहां गोलीबारी में गुड्डू यादव के पैर में गोली लगी.

चश्मदीद का बयान

  मीडिया से बातचीत में प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि ‘मैं घर पर नहीं था. मेरा परिवार यहां था. मैं अपने दोस्तों के साथ होली खेल रहा था. मेरे बेटे के सिर पर चोटें थीं, उसने कहा कि उसे, उसकी मां और चाचा को चोट लगी है. मैंने पुलिस स्टेशन जाने का सुझाव दिया. पुलिस स्टेशन में उन्होंने मुझे वापस जाने के लिए कहा और प्रशासन ने मौके पर आकर सब कुछ देखा. हम घर लौट आए और जब वह (एएसआई संतोष कुमार सिंह) यहां आए, तो हमने अचानक यह सब देखा.

बिहार में जंगलराज- आरजेडी

इस मामले में आरजेडी ने सरकार को घेरा. जहां आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अब इस सरकार को विदा ले लेना चाहिए. बिहार में जंगलराज कामय है. जहां पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है. सोचिए वहां आम आदमी तो भगवान भरोसे ही होगा.

बीजेपी का पलटवार

मृत्युंजय तिवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि जिस तरह से पुलिस वालो को निशाना बनाया जा रहा है. इससे तो लगता है कि यह सोची समझी साजिश हो सकती है. यह विपक्ष का सरकार को बदनाम करने का एक तरीका हो सकता है.    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन