मुरली और सहवाग बोले, विराट , रूट और आजम विश्वकप में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के मुथैय्या मुरलीधरन ने कहा है कि इस बार विश्वकप में विराट कोहली, जो रूट और बाबर आजम विश्व कप के शीर्ष स्कोरर बन सकते हैं। उनसे यह भी पूछा कि क्या कोई खिलाड़ी एक विश्व कप में रोहित के 5 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। तो मुरली ने कहा कि यह बहुत कठिन होगा। आपको केवल 9 से 10 या 11 मैच ही मिलते हैं। इसलिए इसे तोड़ना बहुत कठिन है।

मुरली ने इसी दौरान कहा कि विश्व कप में स्पिनरों का दबदबा हो सकता है। सर्वाधिक विकेट लेने वालों में मेरी पसंद आदिल राशिद, राशिद खान होंगे। वहीं अगर रवींद्र जड़ेजा सभी मैच खेलते हैं तो वह भी शीर्ष दावेदार होंगे। वहीं सहवाग ने भी इस दौरान अपने फेवरेट क्रिकेटरों पर बात की। सहवाग ने विश्व कप में शीर्ष स्कोरर के रूप में विराट कोहली, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को चुना। सहवाग बोले- मुझे यकीन है कि विराट कोहली बहुत सारे रन बनाएंगे और वह भारत के लिए विश्व कप जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। यह भी संभव है कि विराट कोहली इस विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें