
मुरादाबाद में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, स्मार्ट सिटी की हकीकत उजागर…*
जनपद मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मुरादाबाद की जनता भी लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रही थी। रविवार शाम करीब 8 बजे आखिरकार तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई बारिश का आनंद लेते नजर आया।लेकिन जहां एक ओर बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया, वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की परतें भी खोल दीं।

शहर के बुध बाजार, GMD रोड,, ताड़ीखाना,,गुरुहट्टी और अन्य इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला। कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।मुरादाबाद को “स्मार्ट सिटी” बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन हकीकत हर बारिश में सामने आ जाती है। सालों से चली आ रही जलनिकासी की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। नगर निगम की योजना और ज़मीन पर काम के बीच की खाई साफ दिख रही है।नगर निगम के दावों और जमीनी हकीकत के बीच का फर्क अब जनता के सामने है। सवाल ये है कि हर साल की तरह इस बार भी क्या प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति करेगा या कोई ठोस समाधान निकलेगा?
सवाल 1-“स्मार्ट सिटी या पानी में डूबी सिटी?”
सवाल 2-“बारिश ने मुरादाबाद की सच्चाई दिखाई”
सवाल 3-“जलभराव की समस्या से बेहाल मुरादाबाद, नगर निगम पर उठे सवाल”