‘मेरा दिल यूं यूं कर रहा है…’ बाढ़ पर रिपोर्टिंग करते पाकिस्तानी रिपोर्टर का मजेदार वीडियो वायरल

इंटरनेट पर इन दिनों एक मज़ेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक पाकिस्तानी रिपोर्टर की है, जो बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रही होती हैं. रिपोर्टिंग करते-करते वह एक छोटी सी नाव पर खड़ी होती हैं, लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होता है, उनकी घबराहट साफ़ दिखने लगती है.

वह कांपती आवाज़ में कहती हैं ‘मेरा दिल यूं यूं कर रहा है’, और साथ ही नाव हिलती रहती है, कभी इधर, कभी उधर. उन्हें ठीक से बैलेंस भी नहीं बन पा रहा होता, जिससे और डर बढ़ जाता है. परेशान होकर वह कहती हैं, ‘हमारे लिए दुआ करें’, और यह सब कुछ इतनी सच्चाई से कहती हैं कि देखने वाले हंसी रोक नहीं पाते. उनकी यह मासूम और डर से भरी रिपोर्टिंग देखकर लोगों को कराची के मशहूर रिपोर्टर चांद नवाब की याद आ गई, जिनकी अलग अंदाज़ वाली रिपोर्टिंग पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है.

नाव पर खड़े होकर की रिपोर्टिंग

वायरल वीडियो में मेहरुन्निसा एक नाव पर खड़ी होकर बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रही हैं. पानी चारों ओर फैला है, और उनके चेहरे पर घबराहट साफ झलक रही है. रिपोर्टिंग के दौरान वो कैमरे पर खुद कहती हैं ‘मेरा दिल यूं यूं कर रहा है…’ और फिर दर्शकों से अपील करती हैं, ‘दोस्तों, हमारे लिए प्रार्थना करें. मैं बहुत असहज और डरा हुई हूं.’ ये लाइनें इतनी सच्ची, सीधी और असली थीं कि लोगों को हंसी भी आई और डर भी लगा.

सोशल मीडिया रिएक्शन्स

वीडियो को मेहरुन्निसा के चैनल ने यूट्यूब पर अपलोड किया था, लेकिन वहां से यह क्लिप फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स तक पहुंच गई. पाकिस्तानी लेखक रज़ा रुमी ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा नेक्स्ट लेवल रिपोर्टिंग कहा. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ‘ एक और चांद नवाब वाला मोमेंट.’ वहीं, दूसरे शख्स ने लिखा ‘ वह एक ही समय में भोली, सुंदर और भयभीत है.’ इतना ही नहीं, लोगों ने इसे ‘रियल और बिना फ़िल्टर की गई पत्रकारिता’ बताया.

जब रिपोर्टिंग करते बह गया रिपोर्टर

बाढ़ की कवरेज कोई आसान काम नहीं. पिछले महीने रावलपिंडी के चहान डैम के पास एक और पाकिस्तानी रिपोर्टर अली मूसा रज़ा, की लाइव कवरेज के दौरान भयावह घटना कैमरे में कैद हो गई थी. वह पानी में खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहे थे, जब अचानक तेज बहाव ने उन्हें खींच लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह गले तक पानी में हैं, माइक हाथ में है और कुछ ही सेकंड में सिर्फ उनका हाथ दिखाई देता है, फिर वह तेज धारा में बह जाते हैं. इस घटना ने बाढ़ में रिपोर्टिंग के असल खतरों को दिखाता है.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक