
Aligarh Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मंडरक थाना क्षेत्र से फरार दामाद और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को दोनों की लोकेशन के बारे में तब पता चला, जब उन्होंने अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑन किया. हालांकि, सास और दामाद एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े हुए हैं.
पुलिस से पूछताछ में सास ने दामाद के साथ भागने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है. उसने बताया कि राहुल के साथ मेरी बेटी की शादी तय हुई थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद मेरा पति मुझ पर शक करने लगा. वह मेरे साथ मारपीट करता था. जब मैंने इस बारे में राहुल को बताया था तो उसने मेरा साथ देते हुए भागने का फैसला किया.
‘मैं दामाद के साथ ही रहूंगी’
पुलिस सास और दामाद के साथ अलीगढ़ में पूछताछ कर रही है. इस दौरान सास ने कहा कि वह राहुल के साथ ही रहेगी. वहीं, राहुल ने भी सास के साथ रहने की बात कर रहा है.
बेटी ने मां पर लगाए गंभीर आरोप
महिला की बेटी शिवानी की 16 अप्रैल यानी आज राहुल के साथ शादी होनी थी, लेकिन अब रिश्ता टूटने की वजह से बेटी डिप्रेशन में है. उसका इलाज कराया जा रहा है. बेटी ने आरोप लगाया कि उसकी मां उसके होने वाले पति के साथ घर में रखे पैसे और जेवर लेकर भागी है, जिससे उसके पास अब चाय पीने तक के पैसे नहीं हैं.
शिवानी के अनुसार, उसकी मां ने घर से ₹3.5 लाख नकद और ₹5 लाख के आभूषण भी साथ ले लिए. उसने बताया कि पिछले तीन-चार महीनों से उसकी मां और राहुल के बीच फोन पर बातचीत होती थी, लेकिन किसी ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया. शिवानी के पिता जितेंद्र कुमार, जो बेंगलुरु में व्यवसाय करते हैं, ने बताया कि उन्होंने अनीता और राहुल के बीच बढ़ती नज़दीकियों को महसूस किया था, लेकिन शादी के कारण उन्होंने कुछ नहीं कहा.
महिला के पति ने क्या कहा?
महिला के पति जितेंद्र ने कहा कि मेरी पत्नी घंटों राहुल से बात करती थी. मुझे लगा कि वह शादी के बाद सुधर जाएगी, लेकिन शादी से पहले ही वह होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. हमें हमारा सामान वापस दिलवाया जाए. बता दें कि दामाद की उम्र 20, जबकि सास की उम्र 40 साल है.