”मेरे पास यह तय करने के लिए….IPL से संन्यास लेने की अटकलों पर क्या बोले MS DHONI?

Dhoni Statement On Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच को देखने के लिए CSK के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता भी पहली बार चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पहुंचे थे. इससे अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि यह धोनी का आईपीएल का आखिरी मैच हो सकता है. हालांकि, धोनी ने अपनी संन्यास के अफवाहों को खारिज कर दिया है.

 धोनी ने अपने संन्यास की अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि वह फिलहाल संन्यास लेने का इरादा नहीं रखते हैं. एक प्री-रिकॉर्डेड पॉडकास्ट में राज शमानी के साथ बातचीत के दौरान, धोनी ने कहा, “संन्यास के बारे में अभी मैंने नही सोचा है. मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं. मैंने इसे बहुत सरल रखा है. मैं एक बार में एक साल के बारे में सोचता हूं. अगले साल के लिए निर्णय कुछ महीनों में लिया जाएगा.”

”मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं”

चेन्नई को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले धोनी ने कहा, “मैं 43 साल का हूं. इस जुलाई तक मैं 44 साल का हो जाऊंगा. मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मुझे एक और साल खेलना है या नहीं. यह मैं नहीं तय कर रहा हूं, यह शरीर है जो आपको बताता है कि आप खेल सकते हैं या नहीं.” 

बता दें कि धोनी का यह बयान उन अफवाहों के बीच आया है, जिनमें कहा जा रहा था कि धोनी आईपीएल 2025 सीजन के बीच में या उसके बाद संन्यास ले सकते हैं. धोनी के इस स्पष्टीकरण से उनके प्रशंसकों को राहत मिली होगी, जो उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखना जारी रखना चाहते हैं.

सीएसके को चार मैचों में से केवल एक मिली जीत

बता दें कि सीएसके का प्रदर्शन इस सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. वह इस सीजन में चार मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज कर पाई है. यह जीत पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी, जहां उन्होंने MI को चार विकेट से हराया था. इसके बाद उन्हें लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन