मैच के पहले एयरशो…विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल आज, पीएम मोदी भी रहेंगें मौजूद

भारत और ऑस्ट्रेलिया में होगी भिड़ंत…
अहमदाबाद(ईएमएस)। विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में रविवार दोपहर 2 बजे से भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं, संयोग और हालात भी बयां कर रहे हैं, इस बार विश्व चैंपियन बनने की फिर हमारी बारी है। बीते तीन विश्वकप से मेजबान देश ही विश्व विजेता बनता आ रहा है। 2011 में अंतिम बार भारत अपनी मेजबानी में चैंपियन बना था। 2015 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया विजेता बना और 2019 में इंग्लैंड ने अपनी मेजबानी में पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। 12 साल बाद भारत विश्वकप का न सिर्फ मेजबान है बल्कि फाइनल में भी जगह बना चुका है। यही नहीं विश्वकप के 48 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब दो देश दूसरी बार आपस में फाइनल खेलने जा रहे हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच को देखने के लिए विश्वभर से दर्शक पहुंचने लगे हैं। मैच देखने के लिए देश-दुनिया के फैंस फ्लाइट और होटल की बुकिंग के लिए टूट पड़े हैं। अहमदाबाद और करीबी शहरों के फाइव, थ्री स्टार और अन्य होटल के रूम की डिमांड आसमान छू रही है। क्रेज इतना जबरदस्त है कि रविवार रात के लिए टॉप 5-स्टार होटलों के रूम का किराया 3 लाख रुपए तक पहुंच गया है। प्रयागराज, मुंबई, अहमदाबाद में भारत की जीत के लिए प्रर्थानाएं हो रही हैं। रेलवे ने दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद तक के लिए स्टेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस भी मौजूद रहेंगें।


मैच के पहले एयरशो
मैच के पहले एयरफोर्स का एयरशो होगा। भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्यकिरण ने शुक्रवार और शनिवार को रिहर्सल की। मैच के पहले यह शो करीब 10 मिनट तक चलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच देखने हजारों की संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। क्रिकेट प्रसंशकों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने शनिवार को दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक स्पेशल ट्रेनें चलाई है। ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई गई हैं। शनिवार और रविवार को 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं। अहमदाबाद हवाई अड्डे की कैपेसिटी 30-40 चार्टर्ड प्लेनों की पार्किंग की ही। ऐसे में कई प्लेन गांधीनगर और वडोदरा में पार्क होंगे। वहीं, वीवीआईपी और सेलेब्स के चार्टर्ड प्लेनों को सूरत, राजकोट और वडोदरा में भी पार्किंग की सुविधा दी गई है।


पीएम मोदी भी रहेंगें मौजूद
पीएम नरेंद्र मोदी चीफ गेस्ट होंगे। ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस, गृहमंत्री अमित शाह और 8 राज्यों के सीएम समेत 100 वीवीआईपी भी पहुंचेंगे। वहीं, सेलेब्रिटीज और बॉलीवुड सितारों के अलावा दिग्गज कारोबारी भी अहमदाबाद पहुंचेंगे। इनमें मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल, गौतम अडाणी, जिंदल ग्रुप जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मैच देखने के लिए भारतीय कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। उसके बाद भारत 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।


हमने जो सपने देखे हैं, हम वहां हैं: रोहित
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि फाइनल मुकाबले में ठीक वैसे ही खेलेंगे, जैसे इस टूर्नामेंट में खेलते आए हैं। हमारी अप्रोच में बदलाव नहीं होगा। हमने अभी फाइनल की प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं लिया है। हम टॉस के समय पिच कंडीशन के हिसाब से तय करेंगे कि हमारी स्ट्रेंथ क्या हो और ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी क्या हो सकती है। रोहित ने ये बातें शनिवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। एक सवाल पर रोहित ने कहा कि कोई संदेह नहीं कि यह एक बहुत बड़ा मौका है। प्रोफेशनल खिलाडिय़ों के लिए यह चुनौतीपूर्ण है। हमने जो सपने देखे है, हम वहां है। यह हमारे करियर का सबसे बड़ा मौका है और हमें अपनी स्ट्रैटजी को बेहतर रूप से अपनाना होगा। आपको रोज-रोज वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का मौका नहीं मिलता। मैं वनडे वर्ल्ड कप देखकर बड़ा हुआ हूं, इसलिए मेरे लिए यह सबसे बड़ा अवसर है।


टॉस कोई बड़ा फैक्टर नहीं
टॉस पर रोहित कहा कि पिच पर थोड़ी घास है। भारत-पाकिस्तान का विकेट काफी सूखा था। मेरी समझ से, विकेट स्लो होने वाला है। हम कल पिच देखेंगे और उसका आकलन करेंगे। टेम्प्रेचर में भी थोड़ी गिरावट आई है। मैं नहीं जानता कि ओस किस तरह गेम में मदद करेगी। मुझे नहीं लगता कि टॉस कोई बड़ी भूमिका निभाएगा।


हम अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं: पैट कमिंस
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ की है। उन्होंने शमी को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रही है। भारत बहुत अच्छी टीम है, लेकिन हम भी बेहतर खेल रहे। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में क्राउड एकतरफा भारत को सपोर्ट करेगी। अहमदाबाद में भारतीय टीम को जबरदस्त सपोर्ट मिलता है और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में यह देखा गया था, लेकिन खेल में 1.3 लाख की भीड़ को चुप कराना संतोषजनक होगा। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन एक टीम के तौर पर हम अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। हां, हम 1999 में पहले दो मैच हारकर चैम्पियन बने थे, लेकिन अब वह बात पुरानी हो चुकी है। हमारा ध्यान कल खेले जाने वाले फाइनल पर है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की गेंदबाजी शानदार है। पांच भारतीय गेंदबाज 10-10 ओवर गेंदबाजी करते है। वहीं, टीम के तीनों तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं और बीच के ओवरों में कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं और विकेट भी निकालते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें