मॉडर्ना का बड़ा दावा- ‘कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी वैक्सीन पूरी तरह कारगर’

कोरोना वायरस पिछले एक साल से पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूटा है. अब जाकर इसके खात्मे के लिए वैक्सीन लगनी शुरू हुई हैं. ऐसे में कोरोना का नया अवतार सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये पहले से ज्यादा खतरनाक है. दावा ये भी किया गया की जो वैक्सीन बनकर तैयार हुई हैं वो इस पर कारगर साबित नहीं होंगी लेकिन अब जो खबर आई है वो राहत भरी है. अमेरिकी कंपनी मॉर्डना ने कहा है कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ उसकी वैक्सीन पूरी तरह से कारगर है.

बता दें कि मॉडर्ना समेत कई दवा कंपनियों ने कोरोना की वैक्सीन बनाई है. जिसे अमेरिका में लोगों को दिया भी जा रहा है. इस बीच ब्रिटेन में वायरस के नए स्ट्रेन से लोगों में डर और बढ़ गया है और लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. कि ये कितना खतरनाक है. जो वैक्सीन आई है वह इसके खिलाफ कारगर है या नहीं?

मॉर्डना कंपनी ने कहा कि वह किसी भी स्ट्रेन के खिलाफ अपनी वैक्सीन के असर की पुष्टि करने के लिए टेस्टिंग करने की योजना बना रही है. कंपनी ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि उसकी वैक्सीन जिसे हाल ही में अमेरिका में इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है, ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ भी प्रोटेक्टिव होगा.

अमेरिका बेस्ड इस कंपनी ने कहा कि वह अपनी उम्मीद की पुष्टि करने के लिए आने वाले हफ्तों में वैक्सीन की अडिशनल टेस्टिंग करेगी. मॉडर्ना का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ब्रिटिश सरकार कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से कड़े प्रतिबंधों को लागू करने की योजना बना रही है. फाइजर की तरह मॉडर्ना की वैक्‍सीन को भी बेहद कम तापमान पर स्‍टोर करके रखना पड़ता है. यह वैक्‍सीन 94 प्रतिशत तक असरदार पाई गई है.

खबरें और भी हैं...