पूर्वी चंपारण (हि.स.)।मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के बाद स्थित चैलाहां हाल्ट के समीप सोमवार की देर शाम शरारती तत्वों ने 15216 डाउन नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पर पथराव किया। इसमें कई यात्रियों को चोट पहुंची है।जबकि खिड़की के किनारे बैठे एक यात्री को पत्थर लगने से उसका सिर फट गया।जिससे उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी युवक समेत अन्य चोटिल यात्रियो को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर उतारकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां सभी का इलाज कराया गया। घटना में गंभीर रूप से चोटिल युवक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा थाने के पकड़ीकला गांव निवासी रसूल नट के पुत्र गुलाब आलम (25) के रूप में हुई है। जबकि अन्य चोटिल यात्रियों की पहचान किया जा रहा है।
बताया जा रहा है,कि नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जा रही डाउन 15216 चैलाहां हाल्ट के समीप से गुजर रही थी।इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि अक्सर चैलाहां हाल्ट के समीप शरारती तत्व ऐसी हरकत करते हैं।
जीआरपी थानाध्यक्ष जयविष्णु राम ने बताया कि घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।उसका बयान अब तक नही हो सका है,लेकिन रेल पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुटी है।