मोती को शाही गहना माना जाता है। हर तरह की ड्रेस और हर ओकेजन पर मोती रॉयल लुक देता है। लेकिन किस ऑकेजन पर मोती को किस रूप में पहनें ये जानना और समझना बहुत जरूरी होता है। हम आपको बतायेंगे मोती की ज्वैलरी पहनने के तरीके जिनसे आप रॉयल दिखने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं।
जींस और वन-पीस के साथ
आप अगर कॉलेज या बर्थ डे पार्टी म जा रही हैं तो आप सोबर ड्रेस ही पहनेंगी। अगर आप जींस, स्कर्ट या वन पीस ड्रेस पहन रहीं हैं तो ऐसे में बोल्ड ज्वैलरी की बजाए सिंगल मोती ईयरिंग या मोती का चोकर पहन सकती हैं। अगर डेनिम ड्रेस पहन रहीं हैं तो हाथ मे डेनिम का ब्रासलेट पहन सकती हैं।
फॉर्मल ड्रेस के साथ
ऑफिस में स्मार्ट ड्रस के साथ मोती की एक्सेसरीज़ का चुनाव अच्छा ऑप्शन है। शर्ट-ट्राउजर के साथ सिंगल मोती का रिंग काफी स्टाइलिश लुक देता है। साथ ही मोती के टाॅप्स आपके स्टाइलिश लुक को रॉयल बनाने में मदद करते हैं।
पार्टी लुक के लिए
अगर आप पार्टी में हैवी गाउन या वन-पीस पहन रही हैं तो एलिगेंट सा सिंगल लेयर नेकलेस पहन सकती हैं। बड़ी मोती के नेकलेस पहनना चाहती हैं तो सही तरह की नेकलाइन वाली ड्रेस जरूरी है।
साड़ी के साथ
सिल्क या शिफॉन की साड़ी के साथ मोती की सिंपल माला पहनकर आप राॅयल लुक पा सकती हैं। साड़ी का कलर अगर पिंक या ब्लू हो तो आपके लुक पर चार चांद लग जाएंगें। साड़ी के साथ अपनी हेयरस्टाइल में जूड़ा बनाएं और जूड़ा पिन मोती का सिंगल लेयर वाला लगाएं। यकिन मानिए आप किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी।
रंगीन मोती ज्वैलरी
अगर आपको अपनी ड्रेस के कलर से मैच करती हुई ज्वैलरी पहननी है तो आप रंगीन मोती ज्वैलरी ट्राॅय कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग पर्स और मैचिंग फुटवियर्स पहन सकती हैं।