
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर PM मोदी का बयान
साल 2011 में PM मोदी (PM Modi On Tahawwur Rana Extradition) ने कहा था कि शिकागो की अदालत ने तहव्वुर राणा को निर्दोष करार दिया है। इस घटना ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाली हर शक्ति और सरकार के लिए नया सवालिया निशान खड़ा किया है। मैं आशा करूंगा की भारत सरकार तत्काल इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दे। सरकार अमेरिका के खिलाफ अपनी आवाज उठाए। अमेरिका का पाकिस्तान के प्रति जो रवैया है उसे लेकर भारत कड़ा कदम उठाना होगा। यही समय की मांग है वरना एक के बाद एक आतंकी विदेश चले जाएंगे। अमेरिका के कोर्ट में केस चलेगा और उन्हें वहां से निर्दोष छोड़ दिया जाएगा।2011 में क्या बोले थे PM मोदी
PM मोदी के बयान के साथ उनका ट्वीट भी वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने UPA सरकार की निंदा की थी। उन्होंने लिखा था ‘मुंबई हमले में तहव्वुर राणा को निर्दोष घोषित करने से अमेरिका ने भारत की संप्रभुता को ठेस पहुंचाई है। यह हमारे विदेश नीति की बड़ी असफलता है। अब राणा भारत की अदालत में है और एनआईए उससे पूछताछ में जुटी है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं, “जो मोदी ने कहा था, वो कर दिखाया।”तहव्वुर हुसैन राणा के भारत पहुंचते ही भी कड़ी सजा देने की मांग होने लगी है। इसके साथ ही इसे मोदी सरकार सरकार के विदेश नीति और कूटनीति की बड़ी कामयाबी बताई जा रही है। कई विपक्ष के नेता भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि बीजेपी सरकार उसे लंबे समय से वापस लाने की कोशिश कर रही थी। अब हम उसे वापस ला पाए हैं। इस सरकार ने अच्छा काम किया है. हम उनकी तारीफ करते हैं, तारीफ करने में कुछ भी गलत नहीं है। क्योंकि यह लंबे समय से चला आ रहा मुद्दा थ। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर का आभार व्यक्त करता हूं। वहीं संजय राउत ने राणा को तुरंत फांस दिए जाने की मांग कर दी है। PM मोदी के बनारस दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह बहुत बड़ी सफलता है। मोदी है तो मुमकिन है।US declaring Tahawwur Rana innocent in Mumbai attack has disgraced the sovereignty of India & it is a “major foreign policy setback”
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2011