मोबाइल नंबर के जोड़ में अगर है ये शुभ अंक, तो आप पर हमेशा बरसेगा धन

आज के समय में मोबाइल फोन अधिकतर लोग रखते है या दुसरे शब्दों में कहे तो लोगों का जीवन आज के समय में बिना फोन के सोचना ही असंभव है. लेकिन अब हम आप को एक ऐसा उपयोग बताने जा रहे है फोन से जो आप को चौका सकता है. आज हम आप को बता रहे है कि अगर आप का फोन नंबर क्या है उसका आप पर कैसा प्रभाव पड़ेगा. ये हम राशि के अनुसार आप को बता रहे है.

मेष राशि

इस राशि के जातको के लिए योगांक 4 तथा 7 लकी माना जाता है, ऐसे में उन्हें इन्हें इसी योगांक का मोबाइल नंबर लेना चाहिए.

वृषभ राशि

इस राशि के जातको के लिए योगांक 5 और 8 लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें इसी योगांक का मोबाइल नंबर लेना चाहिए.

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों के लिए योगांक 6 और 9 बहुत लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें इसी योगांक का नंबर लेना चाहिए.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकोंं के लिए योगांक 8 और 9 लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें यही मोबाइल नबंर लेना चाहिए.

सिंह राशि

इस राशि के जातकोंं के लिए योगांक 2 और 4 लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें यही मोबाइल नबंर लेना चाहिए.

कन्या राशि

इस राशि के जातकोंं के लिए योगांक 5 और 8 लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें यही मोबाइल नबंर लेना चाहिए.

तुला राशि

इस राशि के जातकोंं के लिए योगांक 7 और 1 लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें यही मोबाइल नबंर लेना चाहिए, जिससे इन्हे काफी फायदा मिल सकता है.

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकोंं के लिए योगांक 4 और 5 लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें यही मोबाइल नबंर लेना चाहिए.

धनु राशि

इस राशि के जातकोंं के लिए योगांक 9 और 8 लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें यही मोबाइल नबंर लेना चाहिए.

मकर राशि

इस राशि के जातकोंं के लिए योगांक 4 और 9 लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें यही मोबाइल नबंर लेना चाहिए.

कुंभ राशि

इस राशि के जातकोंं के लिए योगांक 2 और 7 लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें यही मोबाइल नबंर लेना चाहिए.

मीन राशि

इस राशि के जातकोंं के लिए योगांक 6 और 8 लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें यही मोबाइल नबंर लेना चाहिए.

खबरें और भी हैं...