‘मोहब्बतें’ गर्ल का पति निकला ये मशहूर एक्टर, नाम जानकर खा जाएंगे चक्कर

वर्ष 2000 में पर्दे पर आई ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें की बात करें तो इस फिल्म को लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म को पसंद करने के साथ ही साथ लोगों ने इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को भी पसंद किया था। आपको बता दें कि इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों में से एक प्रीति झंगियानी भी थी। जो कि आज लगभग 37 साल की हो चुकी है

इस फिल्म में प्रीति के सादेपन और मासूमियत को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म के बाद प्रीति ने ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘चांद के पार चलो’, ‘चाहत-एक नशा’, ‘सुख’, ‘वाह तेरा क्या कहना’, ‘अनर्थ’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें इन सभी फिल्मों में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई. बता दें कि प्रीति शादीशुदा हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग होंगे जो इस बात को जानते होंगे कि इनका पति कौन है?बता दें कि प्रीति का पति भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुका है, बावजूद इसके आप अंजान होंगे कि वो ही इनके पति हैं. तो आइये जानते हैं कौन है वो एक्टर…

आपको बता दें कि प्रीति 23 मार्च 2008 को एक मॉडल और अभिनेता प्रवीण डबास के साथ शादी की थी. प्रवीण एक अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी है. प्रवीण ने ‘मुस्कान’, ‘द हीरो’, ‘दिल्लगी’, ‘माई नेम इस खान ’, ‘विथ लव तुम्हारा ’, ‘अपने’, ‘इंदु सरकार’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है|आपको बता दे प्रवीण डबास को  ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल ही ऑफर होते हैं|

आज इतने सालों बाद भी प्रीति की खूबसूरती कम नहीं हुई है बल्कि अब तो वो पहले से भी कही ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश हो दिखाई देती है |आज प्रीती ने भले ही   बॉलीवुड में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाई हो लेकिन फिल्मों में उनकी सादगी और खूबसूरती ने लोगों का दिल खूब जीता था|