
प्रयागराज, 19 सितम्बर (हि.स.)। आगामी चौबीस घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं प्रयागराज जिले समेत 11 जिलों में भारी वर्ष की संभावना जताई गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अचानक तेज हवाओं एवं मेघगर्जना के साथ अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, आज़मगढ़, फ़तेहपुर, जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, सुल्तानपुर में भारी बारिश की संभावना है। बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
उप्र के प्रयागराज,जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, कौशाम्बी, हमीरपुर,फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटाह, मैनपुरी, आजमगढ़,सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, बाराबंकी, कन्नौज में अचानक 30 से 40 किलोमीटर की गति से चलने वाली हवाओं के साथ मेघगर्जन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर,प्रयागराज, संतकबीर नगर, वाराणासी, गाजीपुर, जौनुपर,बलिया, चित्रकूट, महोबा, बांदा, हमीरपुर, जालौन, बरेली, कानपुर नगर, ललितपुर, झांसी, इटावा, अमरोहा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटाह,हाथरस, मथुरा, कासगंज, आजमढ़,मऊ, अम्बेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या,गोरखपुर,संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ,बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फरूख्खबाद, सीतापुर,गोंडा,शाहजहांपुर,रामपुर,अलीगढ़,बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद,मुरादाबाद,मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फर नगर, सामली, सहारनपुर में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही मेघगर्जना और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।