मौसम विभाग का यलो अलर्ट : राजस्थान में आज से इस तारीख तक आंधी और बारिश की चेतावनी

जयपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। अप्रैल बीतने को है, लेकिन मौसम में बार-बार हो रहा परिवर्तन आमजन को परेशान कर रहा है। आसमान में रह-रहकर आ रहे बादलों के कारण कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बन रही है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बुधवार सुबह अगले चार दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार से 30 अप्रैल तक आकाशीय बिजली गिरने, आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके लिए विभिन्न जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश का मौसम बार बार बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी धूप के बीच बादलों की आवाजाही बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बुधवार सुबह अगले चार दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो रहा है। दोपहर से इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। मार्च की तरह अप्रैल में भी इस सीजन गर्मी का असर बहुत कम रहा। पिछले 3-4 दिन से राजस्थान के सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे है। बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू में अक्सर अप्रैल के महीने में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहता है। इस बार बहुत कम ही ऐसे दिन रहे, जब इन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया हो। 10 से 18 अप्रैल तक जरूर कुछ शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला गया था। इस तारीख से पहले और इसके बाद तापमान सामान्य या उससे नीचे रहा है।

शर्मा ने बताया कि 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों कोटा, उदयपुर व आसपास के जोधपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 27 अप्रैल से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाओं और आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 से 30 अप्रैल के दौरान तंत्र का सर्वाधिक असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से तीव्र थंडरस्टॉर्म, आंधी व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी बारिश के असर से 28 अप्रैल से तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलेगी।

जयपुर मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए सिरोही, टोंक,उदयपुर, बाड़मेर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, जालोर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,पाली, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री कम है। यही वजह है कि पूर प्रदेश में न तो लू चल रही है और न ही गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। कुछ दिन ही तापमान 40 डिग्री को पार किया। उसके बाद मौसम गुलाबी सर्द हो गया।

खबरें और भी हैं...