म.प्र.: आंधी-बारिश से लुढ़का पारा, आज भी बदला हुआ रहेगा मौसम, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

भोपाल, (हि.स.)। आंधी और हल्की बारिश से प्रदेश में गर्मी का असर कम हो गया है। कई शहरों में तापमान नीचे आ गया है। नौगांव में तो 24 घंटे में तापमान में 9.7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। भोपाल और ग्वालियर में भी तापमान में कमी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश का दौर जारी है और बादल छा रहे हैं, जिससे सूरज की धूप भी नहीं चुभ रही है। अप्रैल माह की विदाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा।इधर, मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना व्यक्त की है।

मध्यप्रदेश में रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। ग्वालियर, सागर, सतना, दमोह, मंडला, खुजराहो और नौगांव में हल्की बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। बीते 24 घंटों में भोपाल में 36.3, इंदौर में 36.2, ग्वालियर में 33.2 और जबलपुर में दिन का तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हल्की बारिश की वजह से ग्वालियर में एक ही दिन में पारा 5.2 डिग्री तक लुढ़क गया। नौगांव में 9.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 40 डिग्री तापमान रहा। वहीं, सबसे कम तापमान नौगांव में 27.7 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 28.8 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मेश्राम के अनुसार नॉर्थ वेस्ट एमपी के ऊपर चक्रवात बनने और एक ट्रफ लाइन नार्थ वेस्ट एमपी से साउथ तमिलनाडु से गुजरने के कारण मौसम में यह परिवर्तन आया है। इसके प्रभाव के चलते सोमवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभाग में कहीं-कहीं और भोपाल, सीहोर, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में हल्की बारिश हो सकती है। नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन,उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी बूंदाबांदी का दौर रह सकता है। वहीं, मंगलवार को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और छतरपुर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

खबरें और भी हैं...