यातायात पुलिस ने चलाया अभियान, गलत तरीके से खड़े वाहनों को उठवाया…

फाइल फोटो

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। हाईवे पर बेतरतीब खड़े चौपाहिया वाहनों पर यातायात पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वीकेंड के आसपास हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है, गलत तरीके से खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से उठवाया गया। रुड़की में बाईपास बनने के बाद अब शहर के अंदर से गुजरने वाले स्टेट हाईवे पर वाहनों का दबाव कुछ कम हुआ है। लेकिन रोडवेज बसें, निजी बसें आदि स्टेट हाईवे से ही आती हैं। वीकेंड से पहले ही स्टेट हाईवे पर दबाव बढ़ जाता है। बस अड्डे के पास ही रुड़की तहसील भी है। तहसील के अंदर पार्किंग है। कई बार वहां पार्किंग फुल हो जाती है। कुछ लोग पार्किंग शुल्क से बचने के लिए भी तहसील के बाहर स्टेट हाईवे पर वाहन खड़े कर देते हैं। रोडवेज बसें भी बस अड्डे के बाहर ही सवारियां उतारती और बैठाती है। इससे वहां कई बार जमा लग जाता है। तहसील के बाहर हाईवे पर नो पार्किंग जोन के सूचना पट भी लगाए गए हैं। इसके बाद भी कई लोग चौपहिया वाहन वहीं पार्क कर देते हैं।

शुक्रवार को बीच-बीच में वाहनों का दबाव बढ़ता रहा। ट्रैफिक पुलिस ने गलत तरीके से वाहनों को खड़ा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके वाहन क्रेन की मदद से उठावा दिए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार का कहना है कि यातायात नियमों का पालन सभी लोगों को करना चाहिए। गलत तरीके से वाहन पार्क करने पर कार्रवाई की जाएगी। लोग तय जगह पर वाहन पार्क करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें