यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, एक हजार से अधिक लोगो ने किये दर्शन

प्रीपेड काउंटर पर सुबह से श्रधालुओ की भीड़

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मे एक बार फिर यात्रा शुरू होते ही श्रधालुओ की भीड़ बढ़ने लगी है। कल भोले बाबा खा दर्शना के लिए 1045 श्रधालु पहुँचे। 

बता दे की गत 18 सितम्बर से केदारनाथ की यात्रा शुरू हुई। जिसके बाद से धाम मे श्रधालुओ की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। पहले दिन हजार से कम श्रधालुओ ने बाबा के दर्शन किये। जबकि दूसरे दिन संख्या हजार के पार कर गयी। वही दर्शनो के अतुर् भक्तो की प्रीपेड काउंटर पर सुबह से ही जमावड़ा लग रहा है। भारी संख्या मे श्रधालु रजिस्ट्रेशन के लिए पहुँच रहे है। 

   यात्रा बढ़ने से घोड़े खचर, ढंडी कण्डी के साथ ही होटल व अन्य व्यवसायी बेहद खुश है। उन्हे उमीद है की अभी यात्रा पहले की तरह अपने उत्साह मे चलेगी। 

खबरें और भी हैं...