गैरसैंण। कांग्रेस की संविधान बचाओ, उत्तराखंड बचाओ देव याचना रथयात्रा का गैरसैंण पंहुचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में संविधान बचाओ, उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा गैरसैंण पहुंची। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो चुकी है देश और प्रदेश में हर तरफ महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विकास के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी हो रही है जिससे जनता में आक्रोश वयाप्त है। उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। रसोई गैस और खाने पीने की हर चीज दिन प्रतिदिन महंगी होती जा रही है जिससे आमजन का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन सरकार को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है विकास के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी की जा रही है। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कुंवर सिंह बिष्ट ने मौजूदा सरकार को कोसते हुए कहा कि एक तरफ उत्तराखंड सरकार गैरसैंण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं और सत्र के नाम पर चार दिन के लिये पिकनिक मनाने गैरसैंण आ रही है। जिसका की कांग्रेस पार्टी क्षेत्र की जनता को साथ लेकर पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। वहीं अन्य वक्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार पर जनविरोधी फैसले लेने व देश मे बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर आड़े हाथों लिया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पूर्वर्ती सरकार की योजनाओं को मौजूदा सरकार अपनी उपलब्धियां बता रही है। कांग्रेसियों ने सरकार से गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करने, गैरसैंण में भू क्रय संशोधन कानून लागू करने, जिला प्रधिकरण को समाप्त करने सहित 34 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, सुरेन्द्र बिष्ट, गोपाल पंत, बीरेंद्र बिष्ट, संजय कुमार, संदीप पंत, कृष्णा नेगी, हरीश पंत, धनीराम सहित आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं...
अभी से रहें सतर्क : साल के अंत में बारिश और बर्फबारी का आ गया भयंकर अपडेट
उत्तराखंड, देहरादून
दिल्ली चुनाव में ओवैसी की एंट्री के बाद केजरीवाल ने लिया यू-टर्न, मुस्लिम सीटों पर…
बड़ी खबर, देश, राजनीति