
IPL का 13वां सीजन हर रोज़ नए फैंस के लिए मज़ेदार होता दिख रहा है. इस साल के मैचेस में आखिरी बॉल तक ये बता पाना बेहद मुश्किल हो जाता है की बाजी कौन मरेगा. आईपीएल-13 में क्रिकेट का खेल ‘सांप-सीढ़ी’ जैसा हो गया है. कम से कम प्वाइंट्स टेबल की रोज़ बदलती सूरत यही बयां कर रही है. राजस्थान रॉयल्स टीम सुबह अंक तालिका के शिखर पर थी. दो मैचों में दो जीत और खाते में कुल चार अंक. आधी रात बीतने के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे तीसरे नंबर पर धकेल दिया. हार का झटका ‘सांप-सीढ़ी’ के खेल के ‘सांप’ की तरह ऊपर बैठी टीम को नीचे ले आ रहा है. लगातार दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स को देखकर सबको लगा ये लक्ष्य तो ये बड़ी ही आसानी से बना लेंगे, लेकिन केकआर ने उनके इन मंसूबो पर पानी फेर दिया
केकेआर के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल मानो इस सीजन में अपनी टीम के लिए संकटमोचक बन गए हों. कभी अपनी फील्डिंग से तो कभी अपनी बल्लेबाजी से वो फैंस का दिल जीत रहें हैं. उनकी शानदार पारी की बदौलत केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 175 रनों का लक्ष्य रख दिया. अगर बात बल्लेबाज़ी की हो रही है तो हम गेंदबाज़ी को कैसे भूल सकते हैं. युवा बल्लेबाज का साथ दिया गेंदबाजों की तिगड़ी ने जिसने राजस्थान की टीम के लिए जीत की राह मुश्किल कर दी. वैसे राजस्थान के शानदार फॉर्म को देखते हुए किसी ने ये नहीं सोचा होगा की कल कोलकाता की टीम राजस्थान को इतने रनों पर भी पटकनी देगी. और जब बुधवार को राजस्थान के गेंदबाज़ों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ों को 20 ओवर में 174 रन पर रोक दिया तो लगा कि जीत की हैट्रिक पक्की है. स्मिथ सस्ते में आउट हुए तो राजस्थान के फैन्स को लगा कि अभी संजू सैमसन तो हैं. और जब संजू सैमसन भी फेल हो गए तो उम्मीद तेवतिया के एक और ‘चमत्कार’ पर टिकी. लेकिन इस बार तेवतिया के बल्ले से भी सिर्फ़ एक ही छक्का निकला. छक्कों की झड़ी टॉम करन ने लगाई. 19वें ओवर में तीन छक्के जड़े. नाबाद 54 रन बनाकर वो मैच के टॉप स्कोरर भी रहे लेकिन ये जीत राजस्थान को जीत दिलाने के लिए नाकाफ़ी था
आईपीएल-13 के 12वें मैच में हर मोर्चे पर इक्कीस साबित हुई कोलकाता नाइट राइडर्स टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक कहते हैं कि उनकी टीम के खेल में अब कसर बाकी है तो यकीनन उनका ध्यान अपनी बल्लेबाज़ी पर होगा. कार्तिक कप्तानी की कसौटी पर खरे उतरे हैं, लेकिन उनका बल्ला चुप है. अब केकेआर के अगले मैच में देखना बेहद दिलचस्प होगा की क्या दिनेश कार्तिक कप्तानी पारी खेलेंगे या नहीं.