यूपी के लाखों धान किसानों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक आज

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों धान किसानों को बड़ा तोहफा मंगलवार को मिल सकता है. उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धान किसानों के लिए नई नीति की घोषणा (UP Cabinet Meeting Important Decisions) करेंगे और उसे प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी यूपी कैबिनेट की मीटिंग में पास किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास कराए जाने की तैयारी है. इसमें धान खरीद नीति को मंजूर कराया जा सकता है. इसके साथ ही विधानसभा के विशेष सत्र के बाबत निर्णय हो सकता है. गौतला भाई की उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए विधानसभा में चर्चा की जानी है. इसको लेकरसरकार एक विशेष सत्र बुलाना चाहती है. इस सत्र के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय कैबिनेट की मीटिंग में लिया जा सकता है. 

यूपी आवास विकास विभाग की भवन विकास उपविधि में संशोधन का प्रस्ताव प्रस्ताव होगा. औद्योगिक विकास विभाग की औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति 2023 में संशोधन कर निवेशकों को और राहत दिलाई जाएगी. माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण, ऊर्जा समेत कई अन्य विभागों के प्रस्ताव पास होंगे. इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले