यूपी पंचायत चुनाव : 25 दिसंबर को खत्म हो रहा है ग्राम प्रधानों का कार्यकाल, जानें किसके जिम्मे होंगी ग्राम पंचायतें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौजूदा ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसम्बर को खत्म हो रहा है। इसी के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की अधिकार खत्म हो जाएंगे। 25 दिसम्बर के बाद ग्राम प्रधान न तो कोई नया काम नहीं कर पाएंगे। इस दौरान सिर्फ वही काम हो सकेंगे जो 25 दिसंबर से पूर्व शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा ग्राम प्रधान किसी भी खाते से पैसा नहीं निकाल सकेंगे। शासन के निर्देश पर जिसे कार्यवाहक बनाया जाएगा वहीं पैसा निकाल सकेगा। जल्द ही इस बाबत शासनादेश जारी किया जा सकता है। बीते दिनों कानपुर पहुंचे पंचायतीराज के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने भी बताया था प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने पर पंचायतीराज अधिनियम के तहत एडीओ स्तर के अधिकारी प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे।

नियमानुसार 25 दिसम्बर से पहले यूपी पंचायत चुनाव हो जाने थे, लेकिन कोरोना संकट की वजह से चुनाव में देरी हुई। माना जा रहा है कि अगले वर्ष यानी साल 2021 में फरवरी से मार्च के बीच पंचायत चुनाव हो सकते हैं। शासन की ओर से पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंचायतों के परिसीमन और मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है। पंचायतीराज के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जिले स्तर पर पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। अधिकारी और कर्मचारी भी इसमें जुटे हैं।

खबरें और भी हैं...