यूपी : महिला ने डीएम ऑफिस के बाहर पढ़ी नमाज, पार्किंग के पिलर को भी चूमा, वीडियो वायरल
Dainik Bhaskar
हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस के बाहर एक मुस्लिम महिला ने ईद की नमाज पढ़ी। महिला ने नमाज पढ़ने के बाद पिलर को चूमा और वापस लौट गई। हाई प्रोफाइल स्थान पर नमाज पढ़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन डीएम ने इस प्रकरण की एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए है। पुलिस ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
योगी सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि ईद की नमाज मस्जिदों में ही अदा की जाए। सार्वजनिक स्थान और सड़क पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बावजूद यहां हमीरपुर में कलेक्ट्रेट जैसी हाई प्रोफाइल स्थान पर एक मुस्लिम महिला ने बेखौफ होकर ईद की नमाज पढ़ी। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक महिला सुरक्षाकर्मियों को ठेंगा दिखाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचती है और डीएम ऑफिस के बाहर कार पार्किंग के पास बैठकर महिला नमाज पढ़ते दिख रही है। वह काफी देर तक वहीं बैठी रही। नमाज पड़ने के बाद ये महिला पिलरों को चूमती भी है। फिर वह बड़े ही आराम से वापस लौट जाती है।
#हमीरपुर, डीएम कार्यालय के बाहर महिला ने नमाज़ पढ़कर पिलरों को लगाया गले, चादर तान के सोते रहे कलेक्ट्रेट के सुरक्षाकर्मी, महिला का नमाज़ पढ़ते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डीएम ने दर्ज कराई FIR, जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई के डीएम ने दिए निर्देश @myogiadityanath@dgpuppic.twitter.com/ZbNyBHwIX6
हमीरपुर डीएम घनश्याम मीना ने इस मामले में कड़ा रुख लेते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। एसडीएम सदर ने सदर कोतवाली में तत्काल महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। स्थानीय पुलिस ने सुभाष बाजार हमीरपुर निवासी मुस्लिम बिरादरी की मुन्नी पत्नी गफ्फू को गिरफ्तार कर लिया है। एडीएम फाइनेंस विजय शंकर तिवारी ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।
आरोपी महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इससे पुलिस पूछताछ कर रही है। डीएम के निर्देश पर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। कलेक्ट्रेट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। इसमें दोषी पाए जाने पर एक्शन लिया जाएगा।
सात होमगार्ड जवान सस्पेंड
डीएम घनश्याम मीना ने बताया कि कलेक्ट्रेट में होमगार्ड के सात जवानों की तैनाती है, जिनकी बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया कि राम किशोर, कामता, पन्ना लाल, मान सिंह, श्रीमती गिरिजावती, राखी और मीना आदि होमगार्ड जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।