यूपी में कहर बरपा रहा कोरोना : एक दिन में मिले 38055 नए केस, 223 लोगो की मौत

लखनऊ उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। यहां हर दिन नए मामलों का रेकॉर्ड बन रहा है। बीते 24 घंटे में यहां 38055 नए पॉजिटिव केस मिले हैं जो अब तक का सबसे ज्‍यादा है। एक दिन में 223 मौतें हुई हैं। इन सबके बीच अच्‍छी बात यह रही कि 23 हजार 231 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक सात लाख 52 हजार 211 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, करीब 10959 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन पहले 225960 सैंपल्स की जांच की गई थी। अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 95 लाख 40 हजार 989 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। सीएम योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में संक्रमितों के इलाज के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। यूपी में अस्पतालों में ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है। यूपी सरकार की पहल पर केंद्र सरकार यूपी को ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहा है।

बोकारो से ऑक्सिजन एक्‍सप्रेस पहुंच चुकी है लखनऊ
इससे पहले बोकारो से ऑक्सिजन लेकर निकली ऑक्सिजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंच चुकी है। ऑक्सिजन लेकर शुक्रवार दोपहर ऑक्सिजन एक्सप्रेस रवाना हुई थी। शनिवार की सुबह लगभग सात बजे ऑक्सिजन एक्सप्रेस लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंची। इसमें तीन टैंकर लदे थे। एक वाराणसी में उतारा गया, जबकि दो लखनऊ के लिए हैं। गुरुवार सुबह 8 बजे लखनऊ से 20-20 हजार लीटर की क्षमता के तीन टैंकरों को लेकर रवाना हुई ऑक्सिजन एक्सप्रेस गुरुवार रात दो बजे बोकारो पहुंच गई। इसके बाद रात में ही उन टैंकरों को अनलोड करके स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के प्लांट में भेजा गया।

खबरें और भी हैं...