
प्रयागराज । मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश में अचानक तेज हवाओं के साथ 60 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के पांच जनपदों में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग व मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक प्रदेश के सीतापुर, बहराइच,शाहजहांपुर,लखीमपुर खीरी, पीलीभीत में अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने वाली हवाओं के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, चन्दौली, प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर,रायबरेली,कानपुर नगर, इटावा, आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरी,एटा, हाथरस, मथुरा, कासगंज,आजमगढ़, मऊ, अम्बेडकरनगर, देवरिया, गोरखपुर,संत रविदास नगर भदोही, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, हरदोई ,फर्रूखाबाद, सीतापुर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, शाहजहांपुर, लखीपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजीयाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुज्जफरनगर, शामली में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।