
बहराइच । उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को मौके पर राहत कार्य में तेज करने के निर्देश दिए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुई है। सभी मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं। यह लोग एक ऑटो बुक करके पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर वलीमा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलाें काे एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के लिए भेजकर शवों की शिनाख्त में जुट गई। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।