
लखनऊ। शासन ने सरकार ने बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है।
सात आईपीएस अफसरों के ट्रांसफरों का फरमान जारी किया है। इससे पहले मंगलवार को सोलह आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था।
गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डीआईजी स्थापना के पद पर गए देव रंजन वर्मा का स्थानांतरण पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ बनाया गया है, ममता रानी चौधरी को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट बनाया गया है, त्रिगुण सिंह बिसेन डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया, शैलेन्द्र कुमार सिंह को डीसीपी नोएडा बनाया गया, अतुल कुमार श्रीवास्तव को डीसीपी कानपुर कमिश्नर भेजा गया, अभिजीत कुमार को एडिशनल एसपी मेरठ ग्रामीण बनाया गया जबकि सेना नायक सतीश यादव को हटाकर पुलिस मुख्यालय संबद्ध किया गया।