यूपी में 15 दिन की बच्ची को जिंदा दफनाया…रोने पर पता लगा, मिट्‌टी हटाई तो चीख पड़ी

शाहजहांपुर के जैतीपुर में मासूम को मिट्टी में दबाया,  रोने की आवाज़ ने खोली निर्दयता की पोल

शाहजहांपुर  .  जैतीपुर क्षेत्र में रविवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। क्षेत्र के नदी किनारे एक सप्ताह की नवजात बच्ची मिट्टी में दबाई हुई पाई गई। मासूम की जिंदगी उसकी मासूम रोने की आवाज़ ने बचा ली। जैसे ही आसपास के लोगों ने रोने की आवाज सुनी, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही एसआई हितेश तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को सुरक्षित निकालकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच में पाया कि बच्ची के हाथ पर चोट के निशान हैं, जो किसी जंगली जानवर के हमले से हुए बताए जा रहे हैं। फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

थाना अध्यक्ष गौरव त्यागी ने बताया कि बच्ची को बचाने के बाद तत्काल चाइल्ड केयर विभाग को फोन किया गया है। विभाग की टीम जल्द ही मौके पर पहुंच रही है, ताकि बच्ची की देखरेख और आगे की जिम्मेदारी उठाई जा सके। पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

   स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना समाज के लिए शर्मनाक है। जहां एक ओर लोग बेटियों को ईश्वर का वरदान मानते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस तरह की अमानवीय हरकत कर मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने बच्ची की जान बचाकर मानवीय उदाहरण पेश किया है और अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आखिरकार कौन लोग इतने निर्दयी हो सकते हैं, जिन्होंने मासूम को इस हाल में छोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक बच्ची के माता पिता के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी थी।

वर्जन

बच्ची को निकलकर इलाज कराया जा रहा है। यह कृत्य किसका है यह ट्रेस किया जा रहा है।

…………राजेश द्विवेदी (एसपी)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक