
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाई और प्रदेश के 24 आईपीएस के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. इनमें IG-DIG समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव के साथ ही वाराणसी में आईजी रहे मोहित गुप्ता को सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ पद की जिम्मेदारी मिली है.
सहारनपुर के पुलिस उप महानिदेशक अजय कुमार साहनी को पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली तथा पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुंभ मेला प्रयागराज वैभव कृष्ण को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी बनाया गया है. इसी के साथ मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अभिषेक सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर बनाया गया है. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा डॉक्टर गौरव ग्रोवर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या बनाया गया है.

वहीं, इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का तथा सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ अनूप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर की जिम्मेदारी मिली है. कौशांबी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा तथा गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक कौशांबी बनाया गया है.
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल अग्रवाल को पुलिस उपयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद तथा सत्यजीत गुप्ता पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर भेजा गया है. इसी तरह संदीप कुमार मीना जो कि वर्तमान समय में पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर में तैनात थे, को पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर का प्रभार मिला है. वहीं पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर बनाया गया है.
10 और आईपीएस के हुए ट्रांसफर
नीरा रावत को वर्तमान तैनाती अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-112, लखनऊ के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के अतिरिक्त प्रभार में कटौती करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी 112, लखनऊ का प्रभार दिया गया है. इसी तरह प्रशान्त कुमार द्वितीय अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ/पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक,(प्रशासन) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उप्र लखनऊ के पद पर ट्रांसफर किया गया है. वहीं सीआईएसएफ प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रतीक्षारत पुलिस महानिरीक्षक केएस इमैन्युअल को पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है.
इस क्रम में उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को वर्तमान तैनाती पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ व रोहन पी कनय को वर्तमान तैनाती पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस गोरखपुर तथा राजीव नयन मिश्रा पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी जोन पीएसी प्रयागराज से अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुध नगर स्थानान्तरण किया गया है.
इसी तरह शिव हरि मीणा अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं मुख्यालय लखनऊ के पद पर तथा सत्येन्द्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रतीक्षारत सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस मेरठ के पद पर भेजा गया है.
वहीं राजेश कुमार सक्सेना को वर्तमान तैनाती पुलिसउपमहानिरीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर से पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ और विकास कुमार वैद्य को वर्तमान तैनाती पुलिस उपमहानिरीक्षक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक/उपनिदेशक, पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया.