यूपी विधानसभा बजट सत्र :  पूर्वांचल में बिजली का होगा निजीकरण , ऊर्जा मंत्री ने इशारों-इशारों में दी स्वीकृति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. आज भी हंगामे के आसार है. विपक्ष राज्यपाल का अभिभाषण संचित होने पर सवाल उठा रहा है. 42 पन्ने के अभिभाषण को राज्यपाल ने मात्र तीन से चार पन्नों में समाप्त कर दिया था. जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

यूपी में बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे, ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि राज्य में अभी बिजली के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में ये जानकारी दी. शर्मा ने कहा कि निजीकरण के चलते किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी.

पूर्वांचल में बिजली का होगा निजीकरण, ऊर्जा मंत्री ने इशारों-इशारों में दी स्वीकृति

विधानसभा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सचिन यादव और विधायक संग्राम सिंह यादव ने ऊर्जा मंत्री से सवाल किया कि वे बताएं कि क्या पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण करेंगे या नहीं. अगर करेंगे तो कर्मचारियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा या नहीं. इशारों-इशारों में ऊर्जा मंत्री ने जवाब दे दिया कि पूर्व की सरकारों में निजीकरण हो चुका था तो कहां रोका गया. इसका सीधा सा मतलब है कि निजीकरण के रास्ते पर सरकार बढ़ रही है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहना ने मुहर लगा दी कि निजीकरण होगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा, बिजली निजीकरण प्रदेश के लिए जरूरी है. इसमें लोगों की भलाई है. कर्मचारियों के हितों को कोई नुकसान नहीं होगा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, सपाइयों को हंगामा करने की आदत है

उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सदन में पहुंचने से पहले मीडिया से बात की. कहा कि समाजवादी पार्टी सदन में राज्यपाल का स्वागत करने के बजाय हमेशा विरोध प्रदर्शन करती है. उसे हंगामा करने की आदत हो गई है.

सतीश महाना बोले, बजट सत्र में जनहित के मुद्दों पर हो चर्चा

यूपी विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सदन को सबके सहयोग से 5 मार्च तक चलाया जाएगा. हम चाहते हैं कि जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो. विपक्ष सरकार से सवाल करें और सरकार उसका समुचित जवाब देगी. बेहतर सदन की कार्यवाही ही हमारा लक्ष्य है.

यूपी बजट सत्र का क्या है शेड्यूल, किस दिन विधानसभा में क्या होगा?

यूपी विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च तक चलेगा. इसमें 24, 25, 27 और 28 फरवरी को सदन में बजट पर चर्चा होगी. इसी तरह 3, 4 और 5 मार्च 2025 को विधानसभा में बजट के अनुदानों की मांगों पर चर्चा होगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना