यूपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

ऋषिकेश। अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी स्थापना दिवस मना के जब सेवानिवृत्त आईपीएसएस आर दारापुरी की बीमार पत्नी से मिलने जा रही थी तो पुलिस ने उन्हें जबरन रोक लिया तथा उनके साथ धक्का मुक्की की, जिससे वह जमीन पर गिर गई, उसके बाद वह पैदल ही आठ किलोमीटर चलकर उनके घर पहुंची।
उत्तर प्रदेश पुलिस के इस रवैया के खिलाफ रविवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि भाजपा की सरकार की बौखलाहट में इस हद तक गिर गई है कि वो कांग्रेस के नेताओं पर हमला करने की हरकतें कर रही है यही भाजपा का चाल चरित्र चेहरा है जो सामने आ गया।
कांग्रेस से भाजपा पहले भी डरती थी और भविष्य से भी डर रही है। कार्यकारी अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र ने कहा कि भाजपा देश के मूल मुद्दों से जनता को भटकाने के लिये सिर्फ हिन्दू मुसलमान पाकिस्तान करती है देश मे़ बेरोजगारी बढ़ रही है देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है युवाओं को अपना भविष्य अन्धकार में दिखायी दे रहा है मंहगाई चरम पर है रोजगार मंद पड गये है। ऐसे में मोदी सरकार को देश के भविष्य की कोई चिन्ता नहीं है प्रियंका गांधी के साथ जिस प्रकार अभ्रदता हुई इसकी कांग्रेस जन घोर भर्त्सना करते है। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव जयपाल जाटव, मदनमोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, उमा ओवराय, जगजीत सिंह, नन्द किशोर जाटव, राकेश सिंह, शकुन्तला शर्मा, अजय शर्मा (पप्पी भाई) शुभम सारस्वत (तन्नु) मधु जोशी, शेर सिंह रावत, प्रवीण गुप्ता, अशोक शर्मा, पुरन्जय राजभर, चंदन सिंह पंवार, अमित पाल, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें