यूपी BJP के जिलाध्यक्षों की घोषणा, लखनऊ में विजय मौर्य तो निर्भय पांडे को मथुरा की कमान, एक क्लिक में जानिए कहां से किसको मिली जिम्मेदारी

UP BJP District President List: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों के नाम की घोषणा शुरू हो गई है. रविवार को भाजपा ने कई जिलों के अध्यक्ष के नाम की घोषणा की. UP में बीजेपी संगठन के लिहाज़ से कुल 98 जिला अध्यक्ष है. इनमें से कई जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा आज की गई है. प्रदेश में कई बड़े जिलों में जिलाध्यक्ष के साथ-साथ महानगर अध्यक्ष भी होते हैं. कानपुर जैसे बड़े जिले में कुल चार अध्यक्ष हैं.

अभी तक 68 नामों की घोषणा, 5 महिलाओं को भी कमान

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अभी तक 68 जिलों के जिलाध्यक्ष/महानगर अध्यक्ष घोषित किए है. पाँच महिलाएं भी अध्यक्ष बनाईं गई हैं. इनके नाम हैं- कानपुर देहात से रेणुका सचान, प्रयागराज गंगा पार से निर्मल पासवान, संत कबीर नगर से नीतू सिंह, मैनपुरी से ममता सिंह राजपूत, शाहजहांपुर महानगर से शिल्पी गुप्ता. पिछड़े और दलित मिलाकर कुल 29 और अगड़ी जातियों से कुल 39 ज़िलाध्यक्ष बनाए गए हैं.

यूपी BJP जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष की LIST
लखनऊ जिला – विजय मौर्य
लखनऊ महानगर – आनंद द्विवेदी
रायबरेली – बुद्धिलाल पाी
हरदोई – अजीत सिंह बब्बन
बलरामपुर – रवि मिश्रा
बहराइच – ब्रजेश पांडेय
गोंडा – अमर किशोर कश्यप
श्रावस्ती – मिश्री लाल वर्मा
उन्नाव – अनुराग अवस्थी
कानपुर महानगर उत्तर – अनिल दीक्षित
कानपुर महानगर दक्षिण- शिवराम सिंह चौहान
कानपुर देहात- रेणुका सचान
कानपुर ग्रामीण – उपेंद्रनाथ पासवान
इटावा- अरुण कुमार गुप्ता अन्नू
कन्नौज- वीर कुमार सिंह भदौरिया
फर्रुखाबाद- फतेहचंद वर्मा
औरैया – सर्वेश कठेरिया
झांसी जिला- प्रदीप पटेल
बांदा – कल्लू राजपूत
महोबा- मोहनलाल कुशवाह
चित्रकूट – महेंद्र कोटार्य
रामपुर – हरीश गंगवार
मुरादाबाद जिला – आकाश पाल
मुरादाबाद महानगर – गिरीश मंडुला
बिजनौर – भूपेंद्र सिंह चौहान बॉबी
सहारनपुर महानगर- शीतल विष्णोई
मुजफ्फनगर – सुधीर सैनी
मेरठ महानगर – विवेक रस्तोगी
गाजियाबाद जिला – चैनपाल सिंह
गाजियाबाद महानगर – मंयक गोयल
नोएडा महानगर – महेश चौहान
गौतमबुद्ध नगर – अभिषेक शर्मा
संभल – हरेंद्र चौधरी
बुलंदशहर – विकास चौहान
आगरा जिला – प्रशांत पौनिया
आगरा महानगर – राजकुमार गुप्ता
मथुरा जिला – निर्भय पांडेय
मथुरा महानगर – हरिशंकर राजू यादव
मैनपुरी – ममता सिंह राजपूत
कासगंज – नीरज शर्मा
बरेली जिला – सोमपाल शर्मा
बरेली महानगर – अधीर सक्सेना
आंवला – आदेश प्रताप सिंह
शाहजहांपुर जिला – कृष्ण चंद्र मिश्रा
शाहजहांपुर महानगर – शिल्पी गुप्ता
बंदायूं – राजीवकुमार गुप्ता
मालूम हो कि यूपी में बीजेपी के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पर लंबे समय से मशक्कत जारी थी. अभी भी यूपी के 26 जिलों के अध्यक्ष और महानगर की चुनाव की प्रक्रिया रोकी गई है. इन जिलों के अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी.

करीबियों को पद दिलाने की कोशिश में टूट रही मर्यादा
इधर जिलाध्यक्षों की घोषणा में मची खींचतान के बीच बीजेपी की आपसी गुटबाज़ी भी देखने को मिली. अपने-अपने क़रीबियों को पद दिलाने और विरोधियों को सेट करने के चक्कर में अनुशासन की मर्यादा टूट रही है. जो काम दो महीने पहले होना चाहिए था, वो आज भी नहीं हो पाया.

कलह के कारण 27 जिला/महानगर अध्यक्षों के नाम की घोषणा नहीं
लखनऊ से लेकर दिल्ली तक कई राउंड की बैठकें हुईं. लेकिन पार्टी का प्रदेश नेतृत्व सभी जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की घोषणा नहीं कर पाया. पार्टी में आपसी कलह के कारण 27 जिला/महानगर अध्यक्षों के नाम का एलान नहीं हो पाया. बीजेपी के दिग्गज और प्रभावशाली नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व को अपने प्रभाव के जरिए 27 जिला अध्यक्षों के चुनाव पर रोक लगवा दी है.

जिले-जिले जाकर अध्यक्षों के नाम की हुई घोषणा
इस बार नई पंरपरा शुरू की गई. संगठन की तरफ से तय किए चुनाव अधिकारियों ने जिले जिले जाकर अध्यक्षों के नाम की घोषणा की. यूपी में बीजेपी संगठन के लिहाज़ से कुल 98 ज़िला अध्यक्ष है. जो बड़े ज़िलें हैं वहाँ ज़िलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष अलग अलग होते हैं.

कानपुर जैसे बड़े जिले में कुल चार अध्यक्ष हैं. जबकि प्रयागराज में तीन ऐसे अध्यक्ष है. प्रयागराज जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और गंगापार अध्यक्ष. मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर और आगरा जैसे जिलों में दो दो अध्यक्ष हैं. आज जिन अध्यक्षों की घोषणा की है.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन