
क्या आपको दिन-रात मेहनत करने पर भी मनचाही सफलता नहीं मिल पा रही, तन-मन परेशान रहता है. क्या आपने सोचा है आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है. आपको बता दें कि जीवन में हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है. अमीर बनने में फर्क सिर्फ इतना है कि व्यक्ति धनवान बनता है या तो अपने भाग्य के बल पर या कर्म के बल पर, लेकिन कभी-कभी यह दोनों ही बल समाप्त हो जाते हैं तो कहते हैं निर्बल के बल राम या धर्म के करो कोई उपाय. धन प्राप्ति के लिए कुछ लोग लक्ष्मी माता का पूजन करते हैं, कुछ तुलसी का पौधा घर में रखकर प्रतिदिन सुबह शाम घी का दीपक जलाते हैं और कुछ लोग प्रति शुक्रवार लक्ष्मी-नारायण मंदिर जाकर सफेद रंग की मिठाई चढ़ाते हैं लेकिन आज यहां पर आपको हम बता रहें है कुछ ऐसे विशेष उपाय, जिनको अपनाकर आपको अमीर बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है.
शंख का महत्व
शंख समुद्र मंथन के समय प्राप्त चौदह अनमोल रत्नों में से एक है. लक्ष्मी के साथ उत्पन्न होने के कारण इसे लक्ष्मी भ्राता भी कहा जाता है. यही कारण है कि जिस घर में शंख होता है वहां लक्ष्मी का वास होता है. घर में शंख जरूर रखें.
लक्ष्मी का प्रतीक कौड़ियां
पीली कौड़ी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. कुछ सफेद कौड़ियों को केसर या हल्दी के घोल में भिगोकर उसे लाल कपड़े में बांधकर घर में स्थित तिजोरी में रखें. कौड़ियों के अलावा एक नारियल की विधि-विधान से पूजा कर उसे चमकीले लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें.
बांसुरी रखें घर में
बांस निर्मित बांसुरी भगवान श्रीकृष्ण को अतिप्रिय है. जिस घर में बांसुरी रखी होती है, वहां के लोगों में परस्पर प्रेम तो बना रहता है और साथ ही सुख-समृद्धि भी बनी रहती है.
पीपल की पूजा
प्रति शनिवार को पीपल को जल चढ़ाकर उसकी पूजा करेंगे तो धन और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी.
ईशान कोण
घर का ईशान कोण हमेशा खाली रखें. हो सके तो वहां पर जलभरा एक पात्र रखें. चाहे तो वहां जल कलश भी रख सकते हैं.