
नई दिल्ली
देसी स्मार्टफोन कंपनी Lava अगले साल बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी के एक लेटेस्ट ट्वीट को देख कर ऐसा कहा जा सकता है। कंपनी ने इस ट्वीट में ‘The Game is About to change’ टैगलाइन के साथ हैशटैग- #AbDuniyaDekhegi का इस्तेमाल किया है। इससे साफ पता चल रहा है कि कंपनी ने अब भारतीय बाजार में एक बार से अपनी पकड़ को मजबूत बनाने का मन बना लिया है।
जनवरी में लॉन्च हो सकते हैं नए फोन
इसी बीच आई 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट की मानें तो लावा अगले साल 5 हजार से 20 हजार रुपये की कीमत वाले चार डिवाइस लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं, 91 मोबाइल्स को सूत्रों ने बताया कि लावा के ये स्मार्टफोन 7 जनवरी 2021 को लॉन्च किए जा सकते हैं।
लॉन्च किया Be U स्मार्टफोन
लावा ने हाल में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Be U लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने खासतौर से महिलाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है। 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 6.08 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले वाले इस फोन में 19.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 2.5D कर्व्ड ग्लास भी मिल जाता है। फोन की मेमरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
ऐंड्रॉयड गो ओएस पर काम करने वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Unisoc SC9863A SoC चिपसेट दिया गया है। रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 6,888 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन में 4,060mAh की बैटरी दी गई है।