ये जुगाड़ें चकरा देंगी आपका सिर, इन 7 ‘अविष्कार’ के बाद फरार हैं इंजीनियर !

हमारे देश के हुनर की तो कमी नहीं है लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार है जिनकी कलाकारी को देखा कर आपको हंसी भी आएँगी और हैरानी भी होगी की ये क्या कलाकारी है,  आज हम आप को कुछ ऐसी जुगाड़ देखने वाले है जो आप को सिर्फ भारत में भी देखने को मिल सकते है और इन तस्वीरों को देखने के बाद आप को भी लगेगा की इन जुगाड़ों के लिए इन लोगो को अवार्ड मिला चाहिए।

अक्सर बाथरूम के नलके टूट जाते है जिससे उसे बंद करना पड़ा है क्योकि उसे चालू करने में परेशानी आती है लेकिन इस तरीके से आप हाथो हाथ नल चालू कर सकते है।

कई बार हम घर पर टीवी को रखने लिए कोई जगह नही बना पाते तो आप इस जुगाड़ से टीवी को लगा सकते है।

पाइप  किसे  चाहिए जब आप अपने पुराने जूते का इस्तेमाल पाइप की तरह कर सकते है रीसायकल है रीसायकल और पैसे की बचत अलग से।

अगर आपके पास एक्स्ट्रा पाइप नही हो तो वॉशिंग मशीन का पाइप टूटने पर लोटे का भी इस्तेमाल कर सकते है।

आप अपने जूतों को केवल पहनने के लिए ही नही उसे  इस तरह आप मोबाइल का स्टैंड भी बना सकते है।

इस टॉयलेट को बनाने में आपको ज्यादा खर्चा नही करना है, बस एक पानी की टैंक लाना है।

खबरें और भी हैं...