ये पांच हैं देश के सबसे महंगे मकान, पहले के मालिक मुकेश अंबानी, जानिए बाकी 4 किनके ?

घर तो घर होता है,चाहे वो घर छोटा हो,या बड़ा.और हर किसी का सपना होता है की वो खुद का घर बनाये, बहुत से लोगों को उनकी पुस्तैनी जमीन जायदाद मिल जाती है, तो बहुत से ऐसे भी है जिन्हे शुरुआत से मेहनत करनी पड़ती है,पर अपने घर का सपना हर इंसान पूरा करना चाहता है.घर तो सबका अपने लिए ख़ास होता है,आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ख़ास घर लेकर आये है.जिन्हे आप देखो तो देखते ही रह जाओगे.

इन सभी बंगले की कीमत कई करोड़ रूपए में है,इनमे कुछ बंगले ऐसे भी है जिनकी मिसाल विदेशो में भी दी जाती है,सोचिये ज़रा जब ऐसा घर बनाने में इन लोगो को कितना पैसा कामना और मेहनत करनी पड़ी होगी, जहां रहकर हम अपनी सारी थकान और परेशानी कम कर सकते हैं, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि भारत में 5 ऐसे बंगले बनाए गए हैंतो आइये जानते है, इनके लग्जरी बंगले में क्या-क्या खास चीजे हैं.

अम्बानी हाउस पूरी दुनिया में सबसे महंगे बंगलों में शामिल है,उनके बंगले का नाम ‘एंटीला’ है और इसकी कीमत लगभग 10 हजार करोड़ रुपये है,घर में हेलीपेड, जिम, सिनेमाघर और ऐसी बहुत सी अलग-अलग सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी की सिर्फ 5 लोगों की सेवा के लिए 600 लोगों का काम करने के लिए रखा गया है। साउथ मुंबई में स्थित मुकेश अंबानी के बंगले को 27 मंज़िला बनाया गया हैं जिसमें से 6 मंजिलों में तो सिर्फ पार्किग ही की जाती है.पैसा लगा तो लगा ,पर अम्बानी हाउस बना भी ऐसा की उसको देखने के लिए तरसते है.

शाहरुख़ खान को लोग बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जानते है,पर शाहरुख़ खान अपनी मेहनत से आज इस मुकाम पर पहुंचे है,शाहरुख खान सिर्फ 1500 रुपये लेकर मुंबई आये थे,पर आँखों में सपना बहुत बड़ा लेकर आये थे, शाहरुख आज 150 करोड़ के बंगले के मालिक हैं,शाहरुख का मन्नत किसी जन्नत से काम नहीं है,एक से बढ़कर एक रॉयल चीज़ इसके इंटीरियर में लगायी गयी है, उनका बंगला ‘मन्नत द लैंड एंड्स’ लोगों के लिए टुरिस्ट प्लेज भी है जहां लोग घूमने के लिए जाते हैं मगर वो बाहर से ही देखा जा सकता है. शाहरुख के बंगले के अंदर एक ऑफिस प्लेस, बॉक्सिंग रिंग, मिनी थिएटर, स्टूडियो और टेबिल टेनिस कोर्ट भी है,शाहरुख का बांग्ला देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी रहती है।

इस समय कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल इनका बंगला दिल्ली के पॉश इलाके में है,और ये बहुत ही शानदार है, इनका बंगले को दिल्ली का सबसे महंगा बंगला माना जाता है. लगभग 3 एकड़ में बना जिंदल साहब का बंगला भी लगभग 130 करो़ड़ का है.

टाटा ग्रुप ऑफ के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का नाम तो आपने सुना होगा,इनका बंगला भी लगभग 140 करोड़ रुपये का है. जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और बेहतरीन तरीके से बनाया गया है.उनके बंगले की लोकशन समुद्र के किनारे की है,और ये लग्जरी सज सज्जा का बेहतरीन नमूना है.

धीरूभाई के छोटे बेटे अनिल अंबानी का बंगला भी लगभग 100 करो़ड़ रुपये का है. मुंबई के पाली हिल में स्थित अनिल अम्बानी का बांग्ला भी मुंबई के आलीशान बंगलो में गिना जाता है।

खबरें और भी हैं...