यॉर्कशायर को खरीदेगी रॉयल्स, इतने करोड़ रुपए की पेशकश की

लंदन (ईएमएस)। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने पहली बार इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशायर को खरीदने के लिए 260 करोड़ रुपए की पेशकश की है। यदि यॉर्कशायर इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है, तो यह अंतरराष्ट्रीय मालिक पाने वाला पहला इंग्लिश क्लब बन जाएगा। यह प्रस्ताव लगभग 25 मिलियन पाऊंड (260 करोड़ रुपए) है, इससे रॉयल्स को हेडिंग्ले का पूर्ण नियंत्रण लेने और अन्य अनुमतियां मिल जाएंगी।

कुछ दिन पहले यॉर्कशायर ने सार्वजनिक किया था कि वे कर्ज में डूबे हैं और क्लब को बेचने पर विचार कर रहे हैं। यॉर्कशायर के पास अन्य क्लबों से प्रस्ताव थे, लेकिन वे ऋण के रूप में थे, जबकि राजस्थान क्लब पूर्ण अधिकार चाहता था। रॉयल्स, जिसने आईपीएल का उद्घाटन संस्करण जीता था, उसका 65 फीसदी मालिकाना अधिकार मनोज बडाले के इमर्जिंग मीडिया समूह के पास है। जबकि लाचलान मर्डोक और रेडबर्ड कैपिटल राजस्थन रॉयलस में अल्पसंख्यक हितधारक हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू