योगी मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi government) के मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) के बाद सोमवार को नए मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद (Cabinet minister Jatin Prasad) को प्राविधिक शिक्षा विभाग मिला है. इसके अलावा किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला पढ़िए इस रिपोर्ट में…

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रविवार को योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार (Yogi government cabinet expansion) किया गया था. जिसके बाद सोमवार को सभी नए मंत्रियों को विभाग आवंटित (new ministers get portfolio) कर दिए गये हैं.मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर नए मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी दिए जाने पर बधाई दी है. रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए जितिन प्रसाद को प्राविधिक शिक्षा विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Cabinet minister Jatin Prasad) को प्राविधिक शिक्षा विभाग की बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
इसके अलावा राज्यमंत्री पल्टूराम को सैनिक कल्‍याण, होमगार्ड, प्रान्‍तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि राज्यमंत्री डॉ. संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग और राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग का दायित्व दिया गया है.

वहीं राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को राजस्‍व विभाग, राज्यमंत्री संजीव कुमार को समाज कल्‍याण और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्‍याण विभाग दिया गया है, जबकि राज्यमंत्री दिनेश खटीक को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का दायित्व मिला है.

विभाग बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में कल शामिल हुए सभी नए सदस्यों को आज विभागों का दायित्व प्राप्त हो गया है. मुझे विश्वास है कि आप सभी के कुशल, अनुभवी एवं कर्मठ नेतृत्व में संबंधित विभाग विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें