
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न से लबालब हो गई, सड़को पर जल संकट की वजह से वाहन चालकों को घंटों-घंटों जाम में फंसकर अपना समय बिताना पड़ गया, जिस कारण महिलाए रक्षाबंधन के त्योहारो पर अपने भाइयो को राखी बाँधने में असमर्थ रही। आपको बता दें कि बारिश के कारण जलभराव की समस्या इस कदर बनी गई, कि लोग मजे लेने के लिए सड़कों पर नाव लेकर पहुंच गए, भारत मंडपम के सामने जल भराव हो गया है। जिसके बाद अंडरपास को बंद कर दिया है। तेज बारिश ने सरकार की तैयारियों की पोल तक खोलकर रख दी।
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव की समस्या बनी रही हो। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटे तक लगातार बारिश होने को लेकर चेतावनी जारी की है।
दिल्ली के वसंत कुंज, आरके पुरम, कनॉट प्लेस और मिंटो ब्रिज, एमजी रोड, एमबी रोड, जैतपुर रोड, पांडव रोड, सीमापुरी रोड, त्रिलोकपुरी समेत अन्य इलाकों इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी रही, सड़को पर जल भराव के कारण वाहनो की रफ़्तार भी थम गई, साथ ही पंचकुइयां मार्ग, चिल्ला बोर्ड, न्यू अशोक नगर रेड लाइट, गाजीपुर रोड, आनद विहार रोड, मयूर विहार, शास्त्री पार्क, सीलमपुर रोड, खजूरी खास चौराहा, यमुना, भजनपुरा रोड समेत अन्य जगहों पर बरसात के कारण जलभराव होने से यातायात ठप हो गया है। भारी बारिश के बाद बारापुला पुल के पास वाहनों की धीमी गति और भयंकर जाम लग गया।
मूसलाधार बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जलभराव की वजह से लोगों का रास्ते पर चलना तक दुश्वार हो गया। इस प्रकार बाइक-स्कूटी वाले यात्री रेंगते हुए दिखाई दिए, आपको बता दें कि रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस बार सटीक नहीं साबित हुई, 2 दिन से लगातार भारी बारिश के चलते वाहन चालकों के साथ महिलाओं पर भी जमकर बरसा। एक महिला शालू रानी ने बताया कि जगह-जगह जल भराव के कारण रक्षा बंधन के त्यौहार पर जाम में फंसे रहे, जिस कारण रक्षा बंधन दूसरे दिन माननी पड़ गई, यातायात पुलिस विभाग को भी चाहिए कि भारी बारिश को देखते हुए सडक़ पर यातायात पुलिसकर्मीयों की ज्यादा मुस्तैदी हो। किन्तु सड़को पर यातायात पुलिसकर्मियों की समुचित व्यवस्था न होने से सात-सात घंटे लोग सड़क पर ही जाम में फंसे रहे।