रामपुर में पेट्रोल पंपस का निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ द्वारा जनपद में कार्यरत समस्त पैट्रोल पम्पों की जांच हेतु तहसीलवार संयुक्त जांच टीम गठित करते हुए निर्देशित किया गया है कि संयुक्त जांच टीम द्वारा रैण्डम आधार पर पेट्रोल पम्पों का चयन कर सप्ताह में कम से कम एक दिन निरीक्षण/जांच अवश्य की जाय। जिलाधिकारी के आदेशानुसार मैसर्स भारत ऑटो सर्विस बिलासपुर गेट रामपुर एवं मैसर्स महालक्ष्मी मोटर्स, सिविल लाइन्स रामपुर की जांच उपजिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, बाट माप निरीक्षक, सेल्स आफीसर आईओसी, पूर्ति निरीक्षक, नगर की संयुक्त टीम द्वारा की गयी। जिला पूर्ति अधिकारी अभिषेक कुरील ने बताया कि निरीक्षण में पेट्रोल व डीजल की शुद्धता तथा मात्रा की जांच की गयी जो मानक के अनुरूप पाई गई। इसके अतिरिक्त तहसील शाहबाद में मैसर्स पंचशील फिलिंग स्टेशन शाहबाद एवं मैसर्स क्वालिटी एवं क्वान्टिटी फिलिंग सेन्टर ढकुरिया शाहबाद के पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण उपजिलाधिकारी शाहबाद, बाट माप निरीक्षक सेल्स आफीसर आईओसी एवं पूर्ति निरीक्षक शाहबाद की संयुक्त टीम द्वारा किया गया, जिसमें डीजल एवं पेट्रोल मानक के अनुरूप पाया गया, स्टॉक सही पाया गया, बेबी फीडिंग रूम, पीने के पानी की व्यवस्था तथा टॉयलेट आदि साफ पाया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने समस्त पेट्रोल पम्प धारकों को निर्देशित किया कि जांच टीम का सहयोग करते हुए अपने पेट्रोल पम्पों पर जनता हेतु समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए डीजल पेट्रोल की शुद्धता बनाये रखे तथा किसी भी प्रकार की घटतौली आदि की कोई शिकायत न आने पाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले