हैदराबाद (ईएमएस)। भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है उनके जोड़ीदार रविचंद्नन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले हैं। अश्विन और जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 502 टेस्ट विकेट के साथ अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी को पीछे छोड़कर भारत की सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजी जोड़ी बन गए। कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने 54 मैच में 501 विकेट झटके थे। अश्विन को इस मैच से पहले 500 विकेट की उपलब्धि हासिल करने 10 विकेट की दरकार थी। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट लिए, जिससे अब वह उपलब्धि से सात विकेट दूर हैं।
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा, अगर अश्विन 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेते हैं, यह बड़ी उपलब्धि होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस मैच में ऐसा कर ले। मुझे 300 विकेट पूरे करने के लिए 25 विकेट चाहिए और पूरा करने में पूरी श्रृंखला लग सकती है। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि अश्विन इस मैच में ही अपने 500 विकेट पूरे कर ले और भारत के लिए विकेट लेना जारी रखे।
जडेजा और अश्विन ने गुरुवार को तीन तीन विकेट लिए। जडेजा ने कहा, मुझे अश्विन के साथ गेंदबाजी करना पसंद है और जब दो स्पिनर मिलकर गेंदबाजी करते हैं, तब यह सचमुच मददगार होता है।