राजनीति में आएंगी प्रीति जिंटा? जानें सवाल पर एक्ट्रेस की कैसी रही प्रतिक्रिया

 मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सनी देओल स्टारर लाहौर 1947 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AskMeSession चलाया। इसमें एक्ट्रेस के फैन ने उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे। इस दौरान एक फैन ने प्रीती जिंटा से पॉलिटिक्स में आने के प्लान पर सवाल पूछा। इसके बाद सवाल पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया। उन्होंने बताया उन्हें पॉलिटिकल पाॉर्टिज से कई ऑफर आ चुके हैं।

सैनिक बुलाए जाने पर प्रीती जिंटा ने कही ये बात

AskMeSession के दौरान प्रीति जिंटा से एक फैन ने पूछा- ‘डियर प्रीति, आप सच में एक सैनिक हैं, आपको सलाम. बस ये जानना चाहता हूं कि क्या राजनीति में शामिल होने की कोई प्लानिंग है? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- नहीं! मेरे लिए कोई राजनीति नहीं. पिछले कुछ सालों में, कई राजनीतिक दलों ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीट की ऑफर की है, लेकिन मैंने विनम्रता से मना कर दिया है क्योंकि ये वो नहीं है जो मैं चाहता हूं।’

प्रीति जिंटा ने आगे लिखा- ‘मुझे सैनिक कहना पूरी तरह से गलत नहीं है क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी और एक सैनिक की बहन हूं। हम फौजी बच्चे और सेना के बच्चे अलग तरह से बने होते हैं। हम उत्तर भारतीय या साउथ इंडियन या हिमाचली या बंगाली नहीं हैं। हम सिर्फ भारतीय हैं और हां देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव हमारे खून में है।’ 

कंगना रनौत को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने प्रीति जिंटा से पूछा, ‘चुनाव प्रचार के दौरान #Pzchat में कंगना ने कहा कि पहली फिल्म से पहले भी उन्होंने आपसे फोन पर बात की थी, आपके शब्दों ने उन्हें बहुत प्रोत्साहित किया, कंगना के लिए एक लाइन प्लीज।’ इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘कंगना एक शानदार एक्ट्रेस और फैशन आइकन हैं। मैंने उन्हें निर्देशक के तौर पर काम करते नहीं देखा है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि वो एक बहुत अच्छी डायरेक्टर हैं।’

कंगना रनौत की राजनीतिक पारी पर बात करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘मैं उन्हें एक राजनेता के तौर पर उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए अपना बेस्ट परफॉर्म करेंगी।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन