राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में…

झालावाड़ । राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों के फंसे होने की आशंका है। हादसे के बाद मलबे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। वहीं 5 बच्चों मौत हो गई। सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की छत भरभराकर गिर गई, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कूल के करीब 60 बच्चे इस हादसे में मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दुर्घटना में अब तक 5 बच्चों की मौत हुई है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल में सुबह की प्रार्थना सभा चल रही थी। उसी दौरान अचानक बिल्डिंग की छत भरभरा कर गिर गई। कई छात्र मलबे के नीचे दब गए। झालावाड़ के पीपलोदी गांव में इस दुर्घटना के होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना देर किए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस मामले में विधायक गोविंद रानीपुरिया का कहना है कि पीपलोदी के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में हादसे की सूचना मिली है। मैं अभी जयपुर से झालावाड़ के लिए रवाना हुआ हूं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य चल रहा है। स्कूल का भवन जर्जर हो चुका था तो वहां के कर्मचारियों को सरकार को अवगत कराना चाहिए था।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। अभी भी कई बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मलबे से निकाले गए घायल बच्चों को मनोहरथाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय चिकित्सकों की टीम बच्चों को प्राथमिक उपचार दे रही है। कुछ गंभीर घायल बच्चों को मनोहरथाना के सरकारी अस्पताल से झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के बीच समन्वय बनाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही की जांच की जा सके। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक