
हम हाजिर हैं ‘लस्ट स्टोरीज ऑफ बॉलीवुड’ सीरिज की अगली पेशकश के साथ. इस सीरिज में हम बात करते हैं अभिनेता गोविंदा और रानी मुखर्जी के जिस्मानी प्रेम कहानी की. जिस्मानी इसलिए की शादीशुदा और दो बच्चों के पिता गोविंदा रानी से शादी तो करते नहीं और ये बात रानी मुखर्जी भी जानती ही होगी लेकिन दिल ही तो था, फिसल गया.
साल 2002 में फिल्म “हद कर दी आपने ” के सेट पर रानी और गोविंदा की पहली मुलाक़ात हुई. गोविंदा के स्टारडम और उनके फनी स्वभाव के आकर्षण से रानी खुद को बचा नहीं सकी और दोनों का रोमांस शुरू हो गया. पहले चुपके फिर छिपके ये रोमांस आगे बढ़ता रहा लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.
गोविंदा ने मंहगी कारें, डायमंड के गहने आदि से रानी को झटके में अमीर बना दिया. एक दिन जब एक फोटोग्राफर ने अचानक वर्सोवा स्थित रानी के फ़्लैट पर दस्तक दे दी तो रानी के कमरे से अर्द्धनग्न हड़बड़ाए गोविंदा को निकलते देख पूरे बॉलीवुड को माजरा समझ में आ गया.
कहते हैं चोरी पकडे जाने पर गोविंदा ने उस फोटोग्राफर को मुंह बंद रखने के लिए मुंहमांगी कीमत देने की पेशकश की थी .लेकिन ये खबर ऐसी थी की फोटोग्राफर गोविंदा द्वारा दी जा रही कीमत छोटी लगी .
खैर… बात निकली तो दूर तलक जाती हुई गोविंदा के घर तक पहुँच गई और हंगामा शुरू हो गया. पत्नी के तमाम झगड़ों के बावजूद गोविंदा रानी से दूर होने को तैयार नहीं थे. इसलिए उनकी पत्नी सुनीता ने पहले घर छोड़ने का दांव आजमाया. गोविंदा फिर भी अड़े रहे तो पत्नी ने तलाक की कार्रवाई शुरू कर दी.
फिर भी गोविंदा सुधरने को तैयार नहीं हुए तो सुनीता ने गोविंदा को कुछ कहने-सुनने के बजाय रानी मुखर्जी को फ़ोन कर ऐसी-ऐसी उपमाएं दीं कि रानी का हौसला भी पस्त हो गया. इस एपिसोड के बाद रानी ने गोविंदा पर आख़िरी फैसला लेने का दबाव बढ़ा दिया लेकिन गोविंदा के सामने अब भी स्थिति वही थी.
आखिरकार उन्होंने अपने परिवार को चुना और रानी के साथ सम्बन्ध तोड़ दिए. रानी ने भी इसे अपनी नियति मानते हुए गोविंदा से पूरी तरह किनारा कर लिया और इस तरह बॉलीवुड में एक और प्रेम कहानी अकाल मौत का शिकार हो गयी.














