नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने पिछले माह एक रैली में ‘जो बात कही थी, उस बात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुले तौर पर स्वीकार किया है। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा और बीआरएस के बीच गठजोड़ ने राज्य को नुकसान पहुंचाया है। निजामाबाद में रैली को संबोधित कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने 2020 में हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के अनुरोध को खारिज कर दिया था।
इस बयान पर प्रतिक्रिया देकर राहुल ने लिखा, आज मोदीजी ने उस बात को खुलकर स्वीकार लिया जो मैंने कही थी कि बीआरएस का मतलब ‘भाजपा रिश्तेदार समिति है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, लोग होशियार हैं और उनके खेल को समझ गए हैं। इस बार वे उन दोनों को खारिज कर छह गारंटी वाली कांग्रेस सरकार बनाएंगे। दरअसल पीएम मोदी ने कहा कि वह आज एक ऐसा खुलासा करना चाहते हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं बताया। उन्होंने कहा कि वह जो बताने जा रहे हैं, उसमें ‘शत प्रतिशत सच्चाई है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 48 सीट मिली थीं और किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था।
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले केसीआर हवाई अड्डे पर पूरी फौज लेकर उनका स्वागत करने आते थे, बढ़िया-बढ़िया माला पहनाते थे और बहुत सम्मान करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘फिर क्या हुआ? अचानक बंद कर दिया? अचानक गुस्सा क्यों निकलने लगा? इसका कारण है कि हैदराबाद के चुनाव के बाद वह मुझसे दिल्ली में मिलने आए। मुझे बहुत बढ़िया शॉल ओढ़ाई। बहुत आदर किया। इतना प्यार दिखाया, इतना प्यार दिखाया…यह केसीआर के चरित्र में ही नहीं है और फिर मुझे कहने लगे कि आपके नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। हम भी एनडीए (राजग) का हिस्सा बनना चाहते हैं।
आप हमें शामिल कर लीजिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने केसीआर से इसकी वजह जानना चाही, तब उन्होंने हैदराबाद नगर निगम में भाजपा के समर्थन की मांग की। पीएम मोदी ने कहा, मैंने केसीआर को कहा कि आपके कारनामे हैं, कि मोदी आपके साथ जुड़ नहीं सकता है।