
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 20 सबसे पॉल्यूटेड शहरों में से 13 भारत में हैं, जिसमें असम का बर्नीहाट इस लिस्ट में टॉप पर है. स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी आईक्यू एयर ने रिलीज की गई वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 में कहा कि दिल्ली ग्लोबल लेवल पर सबसे पॉल्यूटेड शहर है, जबकि भारत 2024 में दुनिया का पांचवां सबसे प्रदूषित देश है. वहीं, साल 2023 में यह तीसरे नंबर पर था.
इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में 2024 में PM2.5 कंस्ट्रेशन्स में 7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो 2023 में 54.4 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर की तुलना में एवरेज 50.6 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर है.
दिल्ली पॉल्यूशन में लगातार इजाफा
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार हाई रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें एनुअल एवरेज पीएम 2.5 कंस्ट्रेशन्स 91.6 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर रही, जो 2023 में 92.7 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से लगभग अनचेंजड है.
टॉप 13 पॉल्यूटेडे शहर
दुनिया के शीर्ष 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारतीय शहर बर्नीहाट, दिल्ली, मुल्लांपुर (पंजाब), फरीदाबाद, लोनी, नई दिल्ली, गुरुग्राम, गंगानगर, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी, मुजफ्फरनगर, हनुमानगढ़ और नोएडा हैं.
एयर पॉल्यूशन से होने वाली मौतें
भारत में एयर पॉल्यूशन एक गंभीर हेल्थ रिस्क बना हुआ है. इसके चलते लोगों की एस्टिमेट 5.2 साल तक लाइफ एक्सपेक्टेंसी कम हो रही है. पिछले साल छपी लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ स्टडी के अनुसार, 2009 से 2019 तक भारत में हर साल लगभग 1.5 मिलियन मौतें संभावित रूप से PM2.5 पॉल्यूशन के लॉन्ग-टर्म एक्सपोजर से जुड़ी थीं.