रिलीज़ होते ही आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को झटका, यहां लगा बैन

आयुष्मान खुराना की मल्टी स्टार फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है। खबरों की मानें तो दुबई और मिडिल ईस्ट के देशों में फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है। दरअसल ये फिल्म समलैंगिकता पर आधारित है। इस फिल्म में आयुष्मान एक गे लड़के किरदार निभा रहे हैं जो लड़के से प्यार हो जाता है और वो उससे शादी भी करना चाहता है। फिल्म के प्लॉट की वजह से इसे दुबई और मिडिल ईस्ट के देशों में रिलीज़ नहीं किया गया है।

खबरों के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म में आयुष्मान और जितेन्द्र के किसिंग सीन को हटाने की भी बात कही लेकिन उन्हें साफ कह दिया गया कि दिक्कत फिल्म के किसिंग सीन से नहीं बल्कि इसके ब्लॉट से है। दरअसल, मिडिल ईस्ट में समलैंगिक विषयों पर बनी फिल्मों पर बैन लगा हुआ है यही वजह है ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ भी वहां रिलीज़ नहीं हो सकी।

पहले दिन कितना कमा सकती है फिल्म :

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया आयुष्मान खुराना की ये फिल्म होमोसेक्शुअलिटी यानी समलैंगिकता पर आधारित है। हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ बनी ये फिल्म एक मैसेज भी देगी। कलेक्शन की बात करें तो बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन 10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। हालांकि फिल्म को चुनौती देने के लिए विक्की कौशल की भूत भी आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। माना जा रहा है कि ‘भूत’ की वजह से आयुष्मान की फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

 

खबरें और भी हैं...